घने कोहरे की वजह से अचानक बंद हुआ सिग्नल और बिल्डिंग से टकरा गया विमान, देखे तस्वीरें

कज़ाकिस्तान (Kazakhstan) के अलमाटी में हवाईअड्डे के निकट विमान क्रैश हो गया है, जिसमें 100 लोग सवार थे। इसमें 95 यात्रियों और 5 क्रू मेंबर सवार थे। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 35 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इसमें 6 बच्चे भी शामिल है। विमान उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही दो मंजिला इमारत से टकरा गया। विमान अल्माटी शहर से कजाकिस्तान की राजधानी नूर-सुल्तान जा रहा था। विमान बेक एयर कंपनी का था। क्रैश साइट पर आपातकालीन सेवाओं को भेज दिया गया है। इस हादसे के कारण प्लेन के परखच्चे उड़ गए। हादसा लोकल टाइम के मुताबिक सुबह 7।22 बजे पर हुआ। हादसे में कई लोग घायल हुए लेकिन 60 लोग बच भी गए।

कजाकिस्तान सरकार ने बताया कि विमान हादसे वाली जगह पर 976 लोग, 70 मशीनें और 33 एंबुलेंस राहत एवं बचाव कार्य में लगे हैं। हादसे के 21 मिनट में ही बचाव टीम मौके पर पहुंच गई थी।

जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त इलाके में घना कोहरा था। इस वजह से सिग्नल मिलने में दिक्कत हो रही थी। शायद इसलिए प्लेन काफी नीचे उड़ रहा था। जिसके कारण प्लेन दो मंजिला इमारत से टकरा गया।