जम्मू और कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ हुए गैंगरेप की घटना ने देशभर को झकझोर के रख दिया है। पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि गांव के एक मंदिर में आठ साल की बच्ची के साथ बारी-बारी से छह लोगों ने रेप किया। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने बच्ची की हत्या करने से ठीक पहले भी उसके साथ रेप किया था। इस मामले पर खेल और बॉलीवुड जगत की हस्तियों ने अपना गुस्सा ट्विटर पर जाहिर किया है।
टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कहा- क्या हम इस एक ऐसे देश के रूप में विश्व में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं? अगर आज हम लिंग, जाति, रंग और धर्म से परे जाकर इस 8 साल की बच्ची के लिए साथ खड़े नहीं हो सकते तो फिर कभी किसी चीज के लिए खड़े नहीं हो पाएंगे। इंसानियत के लिए भी नहीं। यह खबर मुझे बीमार कर रही है।
रितेश देशमुख ने कहा- एक 8 साल की बच्ची को नशीली दवाएं देकर उसका बलात्कार किया गया और फिर हत्या कर दी गई। वहीं दूसरी अपने लिए और पुलिस हिरासत में अपने पिता की मौत के लिए न्याय मांग रही है। हमारे पास दो ही विकल्प हैं या तो आवाज उठाएं या फिर मूकदर्शक बने रहें। सही के लिए खड़े हों फिर चाहे आप अकेले ही क्यों न खड़े हों। अभिषेक बच्चन ने गैंगरेप पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग की है।इस दर्दनाक मामले में अभिनेता फरहान अख्तर ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए 8 वर्षीय बच्ची के लिए न्याय की मांग की है। अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा, "कल्पना कीजिए उस 8 साल की बच्ची के दिमाग में क्या चल रहा होगा, जिसे नशे की हालत में, बंधी बनाकर, कई दिनों तक बलात्कार और फिर हत्या कर दी गई हो। यदि आप उसे आतंक नहीं मानते हैं, तो आप इंसान नहीं हैं। यदि आप उसके लिए न्याय की मांग नहीं करते हैं, तो आप कुछ भी नहीं हैं।"गौरतलब है कि जनवरी में हुई इस घटना में पहले आरोपियों ने बच्ची को एक सप्ताह के लिए बंदी बनाया था। इस दौरान उसके साथ कई बार रेप किया गया। चार्जशीट में कहा गया है कि बच्ची के साथ रेप के बाद आरोपियों ने उसे पत्थर से कुचला ताकि वह यह सुनिश्चित कर सकें कि बच्ची की मौत हो चुकी है। बच्ची का शव उसके गांव के पास के जंगल से 17 जनवरी को बरामद हुआ था। जबकि बच्ची 10 जनवरी से ही लापता थी। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक ने बच्ची का अपहरण उसका घोड़ा खोजकर लाकर देने के बहाने किया था।