नशे के खिलाफ मिली मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी, पकड़ी गई कश्मीर से लाई गई 14 करोड़ की ड्रग्स

नशे को लेकर मुंबई पुलिस बेहद सख्त रवैया अपना रही हैं और लगातार कारवाई करते हुए तस्करों के मंसूबो पर पानी फेर रही हैं। इस बीच नशे के खिलाफ मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं जिसमें कश्मीर से लाई गई 14 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी गई हैं। ये आरोपी कार के दरवाजे के अंदर ड्रग्स को छुपा कर कश्मीर से मुंबई लाये थे। इस सिलसिले में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी, बेटी और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

डीसीपी दत्ता नलावडे ने बताया कि मुंबई में अपने ग्राहकों को मादक पदार्थ वितरित करते और बेचते थे। दत्ता नलवडे ने कहा कि पुलिस जांच और आगे की पूछताछ से बचने के लिए आरोपी महिलाओं और बच्चों को अपने साथ ले जाते थे और पारिवारिक दौरे पर जाने का नाटक करते थे। कश्मीर जाते समय वे अपने मोबाइल फोन बंद कर लेते थे। वे नशीले पदार्थों को कार के दरवाजों के गड्ढों और वाहन के बूट के पिछले पैनल में छिपाकर वापस लौटते थे।

मुंबई पुलिस ने कश्मीर से एक कार में लाई गयी 14.44 करोड़ रुपये मूल्य की हाई एंड वाली चरस को जब्त कर लिया है। मुंबई पुलिस के डीसीपी दत्ता नलावडे ने बताया कि अपराध शाखा की यूनिट 6 और 7 को मिली खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मियों ने पश्चिमी उपनगर के दहिसर राजमार्ग पर जाल बिछाकर एक कार को रोका और चार आरोपियों को धर दबोचा है। डीसीपी दत्ता नलावडे ने बताया कि इनमें 2 पुरुष और 2 महिला शामिल हैं। ये चारों अंधेरी और पवाई इलाके के रहने वाले थे। इस केस के मुख्य आरोपी उदांशिव को ANC ने करीब 10 साल पहले भी 39 किलोग्राम ड्रग्स के साथ पकड़ा था। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।