कर्नाटक सरकार ने बदला रामनगर जिले का नाम, अब बना बेंगलुरु दक्षिण

बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण करने का फैसला किया। यह फैसला मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया।

कानून और संसदीय मामलों के मंत्री एचके पाटिल ने कहा, हमने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण करने का फैसला किया है... यह वहां के लोगों की मांग पर आधारित है। राजस्व विभाग इस प्रक्रिया को शुरू करेगा।

कैबिनेट बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, केवल जिले का नाम बदलेगा, बाकी सब वही रहेगा।

पड़ोसी रामनगर जिले, जिसमें रामनगर, मगदी, कनकपुरा, चन्नपटना और हारोहल्ली तालुके शामिल हैं, का नाम बदलकर ‘बेंगलुरु दक्षिण’ करने का प्रस्ताव हाल ही में जोर पकड़ गया, जब उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और इस मुद्दे को उठाने के लिए एक ज्ञापन सौंपा।