VIDEO: पुजारी ने महिला को घसीटा, थप्पड़ मारकर निकाला मंदिर से बाहर, पढ़े पूरा मामला

बेंगलुरु के अमृता हल्ली से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसनें सभी को चौंका दिया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स मंदिर से महिला को घसीट कर बाहर निकाल रहा है इतना ही नहीं उसे बार-बार थप्पड़ भी मार रहा है। वैसे तोघटना 21 दिसंबर की है, लेकिन सामने अब आई है। दरअसल, महिला को बाहर इसलिए निकाला गया क्योंकि वहभगवान वेंकटेश्वर की पत्नी होने का दावा कर रही थी और उनकी मूर्ति के बगल में बैठना चाहती थी।

यह पूरी घटना लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर की है। 44 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब महिला मूर्ति के बगल में बैठने की जिद्द करती है तो मंदिर का एक पुजारी उसके बालों कोपकड़ कर उसे मंदिर से बाहर घसीटते हुए ले जा रहा है, साथ ही उसे लात और थप्पड़ भी मार रहा है। महिला जब बार-बार उठ कर मंदिर में दोबारा घुसने का प्रयास करती तो पुजारी उसे थप्पड़ मारकर गिरा देता, इसके बाद एक व्यक्ति डंडा लेकर आता है, तब जाकर महिला भाग जाती है।

मामला सामने आने के बाद जब मंदिर में मौजूद पुजारियों से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि महिला ने उन पर थूका था, जब उन्होंने उसे मूर्ति के बगल में बैठने नहीं दिया। महिला मूर्ति के बगल में बैठने की जिद्द पर आ गई थी तभी उसे बाहर किया गया, लेकिन सोशल मीडिया पर जिस तरह से पुजारी उसे घसीटते हुए बाहर ले जा रहा है, उसकी आलोचना भी खूब हो रही है।