बेंगलुरु / लॉकडाउन में 300KM/h की स्पीड से चला रहा था सुपरबाइक, वीडियो वायरल के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चालक को खतरनाक ड्राइविंग व ओवर स्पीड के चलते गिरफ्तार किया है। दरअसल, कोरोना लॉकडाउन की वजह से ट्रैफिक में भारी कमी है। इस वजह से खाली सड़क का लाभ लेते हुए बाइकर्स हवा की स्पीड में बाइक चला रहे हैं। इस मोटरसाइकिल चालक ने भी ऐसा ही कुछ किया। इस बाइक राइडर ने अपनी सुपरबाइक यामाहा आर1 (Yamaha R1) को शहर के इलेक्ट्रॉनिक सिटी फ्लाईओवर पर करीब 300 किमी/घंटा की रफ्तार से चलाई। किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाल दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और इस व्यक्ति को ट्रेस करके गिरफ्तार कर लिया।

बेंगलुरु पुलिस ने एक पोस्ट करके जानकारी दी है कि इस बाइक को ट्रैफिक पुलिस को सौंप दिया गया है। सामने आये वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे यह व्यक्ति गति बढ़ाते हुए 299 किमी/घंटा तक पहुंच जाता है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि थोड़े आगे ट्रैफिक देखने के बाद शख्स अपनी स्पीड कम करता है, लेकिन खाली सड़क देखकर फिर से बाइक की गति तेज कर देता है।

बता दें कि ये बाइक एक पुरानी जनरेशन यामाहा आर1 है, जिसमें कई आफ्टरमार्केट पार्ट्स लगाये गये हैं। इस तरह की सुपरबाइक लेकर आम सड़क पर चलना एक बेवकूफी भरा कदम है। यह खुद के साथ अन्य लोगों की जान खतरे में डालने जैसा है।