कर्नाटक: चामराजनगर जिले में एक दिन में 23 कोरोना मरीजों की मौत, ऑक्सिजन की कमी बनी कारण

कर्नाटक के चामराजनगर जिला अस्पताल में 24 घंटे के भीतर 24 मरीजों की मौत हो गई है। इनमें 23 कोरोना संक्रमित और एक दूसरी बीमारी से पीड़ित मरीज शामिल हैं। कहा जा रहा है कि जिन मरीजों का कोरोना से इलाज चल रहा था वो सारे वेंटिलेटर पर थे। ये दूसरा मौका है जब कर्नाटक में ऑक्सिजन की कमी (Oxygen Crisis) से मरीजों की मौत हुई है। इससे पहले शनिवार को भी राज्य 12 मरीजों की जान गई थी। लेकिन, जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन की कमी से इनकार किया है।

चामराजनगर के डिप्टी कमिश्नर एमआर रवि ने द हिंदू से बातचीत में कहा- जिन मरीजों की मौत हुई है, वे सभी वेंटिलेटर पर थे। ये मरीज पहले से ही गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। ऐसे में जरूरी नहीं कि ऑक्सीजन की कमी से ये मौतें हुईं। हालांकि, सच ये है कि अब तो मैसूर में भी ऑक्सीजन जुटाना मुश्किल हो रहा है।

उन्होंने कहा कि सप्लायर्स अभी मैसूर की जरूरत की ऑक्सीजन ही नहीं पूरी कर पा रहे हैं। ऐसे में उनके लिए लगातार चामराजनगर के लिए सप्लाई करना मुश्किल हो रहा है। एमआर रवि ने कहा कि वे खुद ऑक्सीजन की स्थिति पर नजर रख रहे हैं और रविवार रात ही उन्होंने अस्पताल को 60 सिलेंडर मुहैया करवाए हैं।

बता दे, कर्नाटक में कालाबुर्गी के KBN अस्पताल में शनिवार को ऑक्सिजन की कमी के चलते 4 मरीजों की मौत हो गई थी। इसके अलावा बिजली कट जाने के चलते यादगीर के एक सरकारी अस्पताल में भी कोरोना के मरीज़ ने दम तोड़ दिया था।

एक दिन मिले 37,733 नए कोरोना मरीज

आपको बता दे, कर्नाटक में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। रविवार को राज्य में 37 हजार 733 नए कोरोना मरीज मिले। जबकि 217 मरीजों की मौत भी हुई। इस महामारी से कर्नाटक में 16,011 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,01,865 हो गई है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4.21 लाख हो गई है। राज्य में रविवार को 21 हजार 149 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जिसके बाद संक्रमण से राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या 11.64 लाख हो गई है।