कर्नाटक चुनाव 2018: भाषण छोड़ PM मोदी ने इस शख्स से की रिक्वेस्ट, जाने क्या था माज़रा

कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी लगातार रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। ऐसे में रायचूर की रैली के दौरान पीएम मोदी की मुलाकात अपने एक बड़े फैन से हुई। इस शख्स ने अपने पूरे शरीर पर मोदी का टैटू बनवा रखा था। रैली के दौरान भीड़ में खड़े इस शख्स पर पीएम मोदी की नजर पड़ी तो उन्होंने बीच में ही अपना भाषण रोककर उसे शर्ट पहनने की हिदायत थी। पीएम मोदी ने कहा, 'आपके प्यार के लिए आभारी हूं, आपने पूरे शरीर को ऐसे कर दिया है लेकिन मैं प्रार्थना करता हूं कि सभा में ध्यान दीजिए और शर्ट पहन लीजिए। उन्होंने कहा कि नौजवानों से प्रार्थना रहेगी कि अपने शरीर को इतना कष्ट नहीं दीजिए।

पीएम मोदी की इस अपील के बाद भीड़ में खड़े शख्स ने तुंरत शर्ट पहली ली। इस बीच रैली में मौजूद लोग उत्साहित हो उठे और जोर-जोर से मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। रैली के बाद टैटू बनवाने वाले बसवराज ने बताया कि उसने 15 घंटे की मेहनत के बाद पीएम मोदी का टैटू अपने बदन पर बनवाया है। प्रधानमंत्री के फैन बसवराज ने कहा कि पिछले 4 साल में पीएम शानदार काम कर रहे हैं, इसीलिए मैंने यह टैटू बनवाया है। उन्होंने कहा कि पीएम ने मेरा जिक्र किया इससे मैं काफी उत्साहित हूं और मैं भी चुनाव जीतने में बीजेपी की मदद करना चाहता हूं।