कर्नाटक: पिछले 24 घंटे में मिले 1,606 नए कोरोना मरीज, 1,937 ठीक हुए; 31 लोगों की मौत

कर्नाटक में कोरोना के मामले पिछले 24 घंटे में बढ़ोतरी दर्ज दी गई है। बीते दिन यानी सोमवार को कोरोना के 1,606 नए मरीज मिले वहीं, 1,937 ठीक हुए और 31 मरीजों की मौत भी हुई है। ANI न्यूज एजेंसी द्वारा जारी कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से अब तक कर्नाटक में मरने वालों की संख्या 36,405 हो गई है। कर्नाटक में अब तक 28,36,678 लोगों को रिकवर किया जा चुका है। कर्नाटक में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 23,057 है।

राज्य में कोरोना वायरस से अब तक कुल 28,96,163 लोग संक्रमित हो चुके हैं। प्रतिदिन की सकारात्मकता दर के अनुसार आज की पॉजिटिविटी रेट 1.40% रही। राज्य में सबसे ज्यादा केस राजधानी बेंगलूरु अर्बन में मिले हैं। यहां कोरोना के 467 मामले सामने आए हैं।