कर्नाटक में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कर्नाटक के मांड्या के पास विश्वेश्वरैया नहर में एक बस गिरने से 5 बच्चों समेत 25 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू टीम लोगों को निकालने में जुटी है। यात्रियों से भरी बस के नहर में गिरने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकालने का काम शुरू कर दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वक्त के साथ मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
जानकारों का कहना है कि वीसी नहर के पास से गुजरने के दौरान यात्रियों से भरी बस पर ड्राइवर का नियंत्रण छूट गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
पुलिस के मुताबिक, हादसा मांड्या के पांडवपुरा तालुक के पास हुआ। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। मरने वालों में स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। करीब 12 यात्रियों ने बस के नहर में गिरने से पहले कूदकर जान बचा ली। वहीं, गांव वालों ने एक बच्चे को भी जिंदा बचा लिया।
सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। हालांकि किसी भी अधिकारी ने अभी तक हादसे के कारणों की पुष्टि नहीं की है।
सीएम ने जाहिर किया दुखहादसे पर दुख जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा कि डाइवर के संतुलन खोने के कारण नहर में यात्रियों से भरी बस गिर गई। इस हादसे में 25 लोगों की मौत की पुष्टि हुई। उन्होंने कहा कि वह जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने जताया दुखकांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के मांडया जिले में हुए बस हादसे पर दुख जताया है। गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कर्नाटक के मांड्या में हुए दुखद बस हादसे के बारे में सुनकर दुख हुआ। इस हादसे में 20 लोगों के मारे जाने की आशंका है और कई अन्य घायल हुए हैं। मैं मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’