कर्नाटक: BJP और JDS में तय हुआ सीट बंटवारा, कमल के निशान पर लड़ेंगे देवगौड़ा के दामाद

बेंगलुरु। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कर्नाटक में जनता दल (सेक्युलर) के साथ सीट बंटवारे का समझौता फाइनल कर लिया है। एचडी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाली पार्टी सीट-बंटवारे की व्यवस्था के तहत तीन सीटें हासिल करने में कामयाब रही है। ज्ञातव्य है कि ये सीट समझौता ऐसे समय में फाइनल हुआ है जब लोकसभा चुनाव 2024 का आधिकारिक आगाज हो चुका है। चुनाव आयोग ने पहले चरण में 102 सीटों के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी की।

एनडीटीवी के अनुसार, जेडीएस कर्नाटक की मांड्या, हासन और कोलार सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके अलावा, बेंगलुरु ग्रामीण से देवेगौड़ा के दामाद सीएन मंजूनाथ भाजपा के कमल के निशान पर चुनाव लड़ेंगे। यह डील ऐसे समय में हुई है जब भाजपा ने राज्य की 28 लोकसभा सीटों में से 20 के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

भाजपा की लिस्ट आने के बाद जेडीएस नेताओं ने पार्टी नेतृत्व के समक्ष अपनी चिंता जाहिर की थी। पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा और उनके बेटे व वरिष्ठ जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी के साथ अपनी बैठक में नेताओं ने कहा कि भाजपा नेता आगामी चुनाव के लिए उन्हें विश्वास में नहीं ले रहे हैं। भाजपा नेता उन्हें किसी भी बैठक में नहीं बुला रहे हैं और यह पार्टी के लिए हानिकारक है। कुमारस्वामी ने तब कहा था कि अगर सीट-बंटवारे के समझौते के तहत जेडीएस को तीन सीटें नहीं मिलीं तो जेडीएस अपने दम पर उम्मीदवारों की घोषणा करेगी।

2019 के लोकसभा चुनाव में, भाजपा ने राज्य की 28 सीटों में से 25 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस और जेडीएस ने एक-एक सीट जीती थी। पिछले साल राज्य चुनावों में जबरदस्त जीत के बाद फिलहाल कांग्रेस दक्षिणी राज्य में सत्ता में है। जेडीएस ने जो तीन सीटें हासिल की हैं, उनमें से कोलार पर फिलहाल भाजपा, हासन पर जेडीएस और मांड्या पर एक निर्दलीय का कब्जा है। ऐसी खबरें आई थीं कि भाजपा, कोलार सीट जद (एस) को देने के लिए तैयार नहीं है, जिससे क्षेत्रीय दल नाराज हो गया था। भाजपा के एस मुनीस्वामी कोलार से मौजूदा सांसद हैं।

जद (एस) पिछले सितंबर में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हुआ और उसने भाजपा के साथ गठबंधन किया था। दोनों दलों के बीच हुए समझौते के अनुसार प्रसिद्ध हृदय शल्य चिकित्सक (कार्डियोलॉजिस्ट) और देवेगौड़ा के दामाद डॉ. सीएन मंजूनाथ को भाजपा के टिकट से बेंगलुरु ग्रामीण से मैदान में उतारा गया है।