करगिल विजय दिवस : PM मोदी ने शहीदों को किया नमन, कहा- जवानों की बहादुरी हमें हर दिन प्रेरित करती रहेगी

26 जुलाई 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना ने कारगिर में जीत हासिल की थी। लद्दाख में करगिल की पहाड़ियों पर 60 दिनों तक चलने वाले इस युद्ध में भारतीय सेना ने पड़ोसी देश के सेना को इस क्षेत्र से खदेड़ दिया था। कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) की आज 22वीं सालगिरह है। 22वीं सालगिरह के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उन सभी को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए कारगिल में अपनी जान गंवाई।

पीएम मोदी ने पिछले साल के ‘मन की बात’ का एक हिस्सा साझा किया। इसमें उन्होंने कारगिल युद्ध के शहीदों को नमन किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, हम वीर शहीदों के बलिदान और उनकी वीरता को याद करते हैं।

पीएम मोदी ने कहा 'आज, कारगिल विजय दिवस पर हम उन सभी को श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने हमारे देश की रक्षा करते हुए कारगिल में अपनी जान गंवाई... उनकी बहादुरी हमें हर दिन प्रेरित करती है।' साथ ही पीएम मोदी ने पिछले साल के 'मन की बात' कार्यक्रम का एक अंश भी ट्विटर पर साझा किया।