
करौली। राजस्थान के करौली जिले के नादौती थाना क्षेत्र के रौंसी गांव में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहाँ शादी समारोह में शामिल होने चंडीगढ़ से आए एक ही परिवार के चार सदस्य तालाब में डूब गए। इनमें से तीन की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस के अनुसार, चारों व्यक्ति तालाब में नहाने के लिए उतरे थे, लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए और उनकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान काजल हरिजन, उसकी बेटी बालिका रानी हरिजन, निवासी चंडीगढ़ और बालक विराट पचेरवाल उर्फ गप्पू निवासी रौंसी के रूप में हुई है। वहीं, घायल महिला सोनिया हरिजन को प्राथमिक इलाज के बाद नादौती के राजकीय अस्पताल से गंगापुर सिटी रेफर किया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही नादौती थाना अधिकारी व टोडाभीम पुलिस उपाधीक्षक मुरारीलाल मीणा पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस के अनुसार, तालाब में डूबे चारों व्यक्तियों को ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने काजल, रानी और विराट को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि तालाब में डूबे लोगों को बाहर निकालने में प्रहलाद गुर्जर, लज्जाराम गुर्जर, ओमवीर गुर्जर और अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।