अब गाड़ियों के शीशे पर नहीं लगा पाएंगे 'हनुमान' की ये तस्वीर, जाने वजह

पिछले कुछ दिनों से भगवान हनुमान जी की गुस्‍से वाली तस्‍वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। कार के पीछे हो या फिर सोशल मीडिया पर, हर जगह इस तस्वीर को देखा जा सकता है। हनुमान की इस तस्वीर को कई लोग तो काफी पसंद कर रहे हैं तो कई लोग इसका जमकर विरोध भी कर रहे हैं। इस तस्वीर को आर्टिस्ट करण आचार्य ने बनाया है। वहीं पीएम मोदी ने भी कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान करण आचार्य की तारीफ भी की थी। उन्होंने भी इस तस्वीर और उसे बनाने वाले आर्टिस्ट करण की जमकर तारीफ की। कर्नाटक चुनाव में पीएम मोदी कर्नाटक में कई रैलियां कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने करण आचार्य की जमकर तारीफ की है और तस्वीर को बेहद शानदार बताया है। पीएम के द्वारा तारीफ सुनकर करण काफी खुश और हैरान भी हैं। करण आचार्य को अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि उनकी इस आर्ट की प्रधानमंत्री ने तारीफ की है। उनके मुताबिक, 'मेरे दोस्त रविवार सुबह से ही कॉल कर रहे थे। मुझे लगा वो ऐसे ही कर रहे होंगे। लेकिन एक दोस्त ने मैसेज कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी हनुमान वाली तस्वीर की तारीफ की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जब मैंने वीडियो देखा तो मैं खुश भी था और हैरान भी। मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि प्रधानमंत्री ने मेरी आर्ट की तारीफ की। यह मेरी जिंदगी का सबसे यादगार पल है।'

तस्वीर की बात करे तो इसमें हनुमान गुस्से में हैं। एंग्री हनुमान की तस्वीर बनाने वाले करण आचार्य ने बताया कि यह फोटो गुस्से की नहीं बल्कि उनके एटीट्यूड की है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि मेरी कला हर जगह दिख रही है। प्रधानमंत्री के लिए करण ने कहा कि मैं काफी खुश हूं और शॉक्ड भी हूं कि पीएम को यह तस्वीर पसंद आई। करण ने आगे कहा शुरू में उन्होंने बिना किसी वाटरमार्क के तस्वीर शेयर कर दी इसलिए अब वो जल्द ही अब फोटो पर कॉपीराइट ले सकते हैं।