यूपी: कानपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 24 श्रद्धालुओं की मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर में नरवर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है। उन्नाव से लौट रहे तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली के पलट जाने से कम से कम 25 लोगों को मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मरने वालों में 11 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचान में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, कानपुर साढ इलाके में यह घटना हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोग चंद्रिका देवी के दर्शन कर लौट रहे थे। उसी दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी में जा गिरी।

इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मृतकों के परिजन को दो लाख की सहायता दिए जाने का ऐलान किया गया है। वहीं घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे। इस घटना में अब तक 24 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 11 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं। कुछ लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है।

कानपुर जोन के एडीजी भानु भास्कर कहना है कि अभी हम सभी को हॉस्पिटल भेज रहे हैं, जहां डॉक्टर कुछ लोगों का ट्रीटमेंट कर रहे हैं। डॉक्टरों की रिपोर्ट के बाद ही हम कुछ कह पाएंगे। वहीं सूचना के बाद आईजी रेंज कानपुर प्रशांत कुमार और जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर आनंद तिवारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया।

उधर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताते हुए कहा कि कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत हृदय विदारक है। डीएम एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर युद्धस्तर पर राहत व बचाव कार्य संचालित करने तथा घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है। इस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद है।