हरियाणा : कच्छा गिरोह के सात लोग तसल्ली से खंगालते रहे घर, बुजुर्ग महिला के शोर मचाने पर हुए फरार

हरियाणा के नारनौल शहर में कच्छा गिरोह का आतंक देखने को मिला जिसमें देर रात सात लोगों ने एक घर पर धावा बोला और तसल्ली से घर को खंगालते रहे। सभी चोर कच्छे पहनकर व मुंह पर सफेद कपड़ा बांध घर में दाखिल हुए और कीमती गहने, कुछ नकदी व अन्य सामान पर हाथ साफ कर गए। बुजुर्ग महिला के जागने से चोरों को भागना पड़ा। भवेश के घर के पास ही नगर परिषद की चेयरपर्सन का घर है। उनके घर के बाहर लगे कैमरे में साफ दिख रहा है कि चोर रात 1 बजकर 15 मिनट पर घर में दाखिल होते हैं और फिर साढ़े 3 बजे वारदात को अंजाम देकर तिजोरी को बाहर लाते हैं। करीब दो घंटे से ज्यादा समय तक चोर घर के भीतर ही सामान चोरी करते रहे।

चोरी की यह वारदात नारनौल के कैलाश नगर स्थित भवेश कुमार मित्तल के घर में हुई है। भवेश मित्तल ने बताया कि चोर मंगलवार की रात घर में दाखिल हुए थे और सामान पर हाथ साफ कर गए। इस दौरान चोरों की नजर घर की तिजोरी पर पड़ गई। चोर जब उसे उठाकर मकान के बाहर ले जाने लगे, तो आवाज होने पर घर की एक बुजुर्ग महिला जाग उठी। शोर मचाने पर गिरोह के सदस्य तिजोरी को वहीं छोड़कर फरार हो गए। तिजोरी में घर का सारा कीमती सामान रखा हुआ था। गिरोह के सभी सदस्य घर में दाखिल होने से पहले पड़ोस में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गए हैं। अब पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर ही इस गिरोह के सदस्यों को तलाशने में लगी है।