बैकबेंचर वाले बयान पर सिंधिया का राहुल गांधी पर पलटवार, बोले - काश पहले की होती इतनी चिंता

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को बैकबेंचर बताया और कहा कि वो कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे। राहुल गांधी ने सोमवार को भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह बात कही थी। कांग्रेस नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सिंधिया भाजपा में बैकबेंचर हैं। इस पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि राहुल गांधी आज उनकी जितनी चिंता कर रहे हैं, अगर पहले की होती तो आज स्थिति कुछ और होती।

बता दें कि राहुल गांधी ने कहा कि आप लोग लिखकर ले लीजिए, वह (सिंधिया) भाजपा में कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। उन्हें यहां वापस आना होगा। राहुल गांधी ने ये भी कहा था कि सिंधिया के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर संगठन को मजबूत बनाने का विकल्प था।मैंने उनसे कहा था कि आप एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे। लेकिन उन्होंने दूसरा ही रास्ता चुना।

उधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने भी सिंधिया को लेकर दिए राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है।वीडी शर्मा ने कहा राहुल गांधी सचिन पायलट की चिंता करें, वो भी सिंधिया के दोस्त हैं। वी डी शर्मा ने कहा सब कुछ खोने के बाद राहुल गांधी ये बात कर रहे हैं। पहले सिंधिया को सम्मान नहीं दिया।

बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह से टकराव के बीच सिंधिया पिछले साल मार्च में भाजपा में शामिल हो गए थे। सिंधिया खेमे के 20 से अधिक विधायकों ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था जिसके बाद कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिर गई थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने की ये वजह मानी गयी थी कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के साथ उनकी पटरी नहीं बैठ पा रही थी।इस अनबन को सुलझाने की दिल्ली नेतृत्व के स्तर पर भी कोशिशें की गई, बात राहुल गांधी तक भी पहुंची, लेकिन जब कोई समाधान नहीं निकला तो ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए।