ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोरोना को दी मात, ठीक होकर घर पहुंचे, मां का अभी भी चल रहा इलाज

भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोरोना को मात दे दी। उन्हें आज मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उनकी मां माधवी राजे सिंधिया पूरी तरह ठीक नहीं होने के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। सिंधिया के ठीक होने के पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुशी जाहिर की और राजमाता माधवी की सेहत में जल्द सुधार की कामना की। इससे पहले सोमवार को भोपाल में सिंधिया के समर्थकों ने मंदिर में हवन-पूजन किया था और जल्द होने की कामना की थी।

अस्पताल से छुट्टी होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने दिल्ली स्थित आवास पर गए हैं। वहीं, उम्मीद है कि उनकी मां माधवी राजे सिंधिया की भी अस्पताल से जल्द छुट्टी हो जाएगी। बुखार और गले में खराश के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां अस्पताल में भर्ती हुए थे। खबर के मुताबिक, ज्योतिरादित्य, उनकी मां माधवी राजे, पत्नी प्रियदर्शिनी, बेटा महाआर्यमन और बेटी अनन्या राजे का कोरोना टेस्ट हुआ था। प्रियदर्शनी और बेटा-बेटी की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि ज्योतिरादित्य और उनकी मां की रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई थी।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने ज्योतिरादित्य के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की थी। उनके अलावा कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी कहा कि था कि यह अच्छी खबर नहीं है। उन्होंने ज्योतिरादित्य के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की। इधर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ज्योतिरादित्य और उनकी मां के ठीक होने की प्रार्थना करने का ट्वीट किया था।

बता दे, ज्योतिरादित्य सिंधिया एमपी से राज्यसभा उम्मीदवार भी है। राज्यसभा की 3 सीटों के लिए 19 जून को वोटिंग है। सिंधिया की अस्पताल से छुट्टी तो हो गई है लेकिन भोपाल आने पर संशय है। क्योंकि कोविड प्रोटोकॉल के हिसाब से मरीज को अस्पताल से छुट्टी के बाद 14 दिनों तक होम क्वारंटीन में रहना होता है। ऐसे में संभव है कि वोटिंग के दिन भोपाल में ज्योतिरादित्य सिंधिया न रहें।