झुंझनु : ACB ने किया अटेंडेंट को गिरफ्तार, घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए मांगी थी 15 हजार रुपए रिश्वत

सरकारी व्यवस्था में रिश्वत की वजह से देश की तरक्की हो पाना मुश्किल होता हैं। ऐसे ही एक अपराधी पर ACB ने करवाई की हैं जिसने घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जोधपुर डिस्कॉम के उपभोक्ता शिकायत अटेंडेंट राम सिंह ने यह रकम घरेलू बिजली कनेक्शन करने के एवज में मांगी थी। शंकरलाल पुत्र किशनलाल मेघवाल ने एसीबी में शिकायत की थी कि उसने अपने मामा के नाम से घरेलू बिजली कनेक्शन करवाने के लिए कार्यालय सहायक अभियन्ता जोधुपर डिस्कॉम खंड बीदासर में आवेदन किया था। वहां शिकायत अटेंडेंट राम सिंह ने कनेक्शन करवाने की एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।

शंकरलाल ने इसकी शिकायत एसीबी में की। इस पर एसीबी चूरू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश स्वामी ने शिकायत का सत्यापन कराया। जांच में शिकायत सही पाई गई। इस पर एसीबी ने रिश्वत की रकम के साथ शंकरलाल को राम सिंह के पास भेजा।

राम सिंह ने शंकरलाल को अपने कार्यालय बुलाया जहां एसीबी टीम पहले से ही तैनात थी। रामसिंह ने रिश्वत के 15 हजार शंकरलाल से लेकर रुपए अपनी पेंट की जेब में रख लिए। तभी एसीबी टीम ने उसे दबोच लिया और उसकी पेंट की जेब से रिश्वत के रुपए बरामद कर लिए। एसीबी की जांच जारी है।