JNU हिंसा : घायल छात्र AIIMS में भर्ती, हाल जानने पहुंचीं प्रियंका गांधी

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में छात्रों के समूह आपस में भिड़ गए। इस घटना में जेएनयूएसयू की अध्यक्ष आइशी घोष और सीएसआरडी की प्रफेसर सुचरिता सेन घायल हो गई हैं। सेन को एम्स में भर्ती कराया गया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पुलिस से मौके पर पहुंचकर शांति बहाल करने की अपील की है, वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए पूछा कि क्या स्टूडेंट्स और युवाओं से इस तरह बदला लेना चाहती है? वहीं इन घायलों से मिलने अब कांग्रेस महासचिव एम्स ट्रामा सेंटर पहुंच चुकी हैं। उनके साथ दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा भी मौजूद हैं।

बता दें कि जेएनयू परिसर में रविवार शाम नकाबपोश लोगों ने घुसकर हमला किया। हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष बुरी तरह घायल हो गई। वहीं, ये भी बताया जा रहा है कि नकाबपोश लोगों ने छात्रों के साथ-साथ कई प्रोफेसरों पर भी हमला किया। जेएनयू स्टूडेंट यूनियन ने दावा किया है एबीवीपी के लोगों के हमले में उसकी अध्यक्ष आइसी घोष समेत कई स्टूडेंट घायल हुए हैं। दूसरी तरफ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का दावा है कि लेफ्ट से जुड़े छात्रों ने जेएनयू स्टूडेंट्स पर हमला किया, जिसमें एबीवीपी के कई स्टूडेंट जख्मी हुए हैं। जेएनयूएसयू ने दावा किया कि साबरमती और अन्य हॉस्टल में एबीवीपी ने प्रवेश कर छात्रों की पिटाई की। इसके साथ ही एबीवीपी की ओर से पथराव और तोड़फोड़ भी की गई। हालांकि तोड़फोड़ करने वाले लोगों ने चेहरे पर नकाब पहना हुआ था।

वही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जेएनयू हिंसा पर निराशा जाहिर की और कहा कि यह उस डर को दिखाती है जो 'हमारे देश को नियंत्रित कर रही फासीवादी ताकतों को' छात्रों से लगता है। उन्होंने ट्वीट किया, 'नकाबपोश लोगों द्वारा जेएनयू छात्रों और शिक्षकों पर किया गया नृशंस हमला चौंकाने वाला है जिसमें कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हमारे देश को नियंत्रित कर रही फासीवादी ताकतें, बहादुर विद्यार्थियों की आवाज से डरती हैं। जेएनयू में आज हुई हिंसा उस डर को दर्शाती है।'