Jio की नई दरें आज से देशभर में लागू, रिचार्ज कराने से पहले यहां चेक करें रेट

रिलायंस जियो (Reliance Jio) की नई दरें आज यानी 1 दिसंबर 2021 से देशभर में लागू हो गई हैं। एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के बाद जियो तीसरी दिग्गज प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी है जिसने अपने टैरिफ प्लान की कीमत में इजाफा किया गया है। वोडाफोन-आइडिया के नए टैरिफ प्लान 25 नवंबर से देशभर में लागू हो गए हैं। इसी तरह से एयरटेल के टैरिफ प्लान 26 नवंबर से देशभर में लागू हुए थे। जबकि जियो के टैरिफ प्लान आज से लागू हो रहे हैं। जियो ने अपने प्लान में 21% तक की बढ़ोतरी की है।

जानिए कितने महंगे हुए प्लान

Jio 28 दिन वाले प्लान


- Jio का 129 रुपये वाला प्लान 1 दिसंबर से 155 रुपये का हो जाएगा। इसमें कुल 2 GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS मिलेंगे।
- Jio के 199 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 239 रुपये हो गई है। इसमें रोज 1.5 GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS की सुविधा है।
- Jio के 249 रुपये वाले प्लान के लिए अब 299 रुपये खर्च करने होंगे। इस प्लान में रोज 2 GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलेंगे।

Jio 56 दिन वाले प्लान

- Jio का 399 रुपये वाला 56 दिनों का प्लान 1 दिसंबर से 479 रुपये का हो जाएगा। इसमें रोज 1.5 GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलेंगे।
- Jio के 444 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 533 रुपये हो गई है। इसमें रोज 2 GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS की सुविधा है।

Jio 84 दिन वाले प्लान

- Jio का 329 रुपये का 84 दिनों वाला प्लान अब 395 रुपये का हो गया है। इसमें कुल 6 GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 मैसेज मिलेंगे।
- 555 रुपये का प्लान अब 666 रुपये का हो गया है। इसमें 84 दिनों तक रोज 1.5 GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 मैसेज मिलेंगे।
- Jio का 599 रुपये वाला 84 दिनों का प्लान अब 719 रुपये का हो गया है। इसमें रोज 2 GB डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 मैसेज मिलेंगे।

डेटा एड-ऑन प्लान

Jio के डाटा एड-ऑन प्लान्स की शुरुआती कीमत 51 रुपये से बढ़कर 61 रुपये हो गई है। इस प्लान में अधिकतम 6 GB डेटा दिया जा रहा है। वही 121 रुपये वाले डेटा प्लान में 12 GB डेटा दिया जा रहा है। जबकि Jio के 50 GB वाले डेटा प्लान के लिए 301 रुपये खर्च करने होंगे।