JioPhone ग्राहकों को रोज़ मिल रहा है 2 GB डाटा फ्री, पैक एक्टिवेट करने का आज आखिरी दिन

जिओ के मानूसन हंगामा ऑफर के तहत यूजर्स किसी पुराने फीचर फोन के साथ 501 रुपए देकर नया जिओ फोन ले सकते हैं। पिछले दिनों मुंबई में हुई रिलायंस इंडस्ट्रीज की 41वीं एजीएम बैठक में मॉनसून हंगामा ऑफर के बारे में जानकारी दी गई थी। इस स्कीम के तहत JioPhone लेने वाले ग्राहकों के लिए जिओ ने 6 महीने की वैधता वाला 594 रुपए का एक रिचार्ज प्लान भी शुरू किया था। इसमें यूजर्स को रोजाना आधा जीबी डाटा दिया जाता है। अब जिओ ने इन ग्राहकों के लिए डिजिटल पैक नाम से एक नया पैक शुरू किया है। इस पैक को एक्टिवेट करने पर कंपनी इस पैक में ग्राहक को रोजाना 2 जीबी डाटा दे रही है। यह डाटा पूरी तरह से मुफ्त में दिया जा रहा है और यह हाईस्पीड डाटा होगा।

MyJio ऐप के माध्यम से होगा एक्टिवेट

इस पैक को MyJio ऐप के माध्यम से एक्टिवेट किया जा सकता है। मानसून हंगामा ऑफर के तहत फोन लेने वाले चुनिंदा ग्राहक 30 जुलाई तक इस ऑफर को एक्टिवेट कर सकते हैं। यह ऑफर किन यूजर्स को मिलेगा, इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं है। कंपनी ने इस ऑफर के तहत मिलने वाले कॉलिंग और एसएमएस बेनिफिट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Jio Digital Pack सिर्फ डाटा के फायदे देने वाला पैक है। इसमें यूजर्स को कॉलिंग, एसएमएस जैसे फायदे नहीं दिए जा रहे हैं। मान लीजिए कि अगर आप Jio के 1.5 जीबी रोजाना डाटा पैक के यूजर हैं तो फिर आपको दो जीबी डाटा मिलने के बाद रोजाना डाटा 3.5 जीबी मिलेगा।

15 अगस्त से जिओ फोन में चलने लगेगा व्हाट्सऐप

मीटिंग के दौरान कंपनी ने जिओ फोन यूजर्स के लिए यूट्यूब, फेसबुक, गूगल मैप्स और व्हाट्सऐप भी शुरू किए जाने की घोषणा की है। ये ऐप 15 अगस्त को लॉन्च होने वाले जिओ फोन 2 के साथ-साथ पुराने जिओ फोन के लिए अवेलबल हो जाएंगे।