जियो सिम से धमाल मचाने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज जल्द ही ब्रॉडबैंड और डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) सेक्टर में पहले से स्थापित कंपनियों के लिए गेमचेंजर बन सकती है। जियो इसके लिए 1100 शहरों में एक साथ इस सर्विस को शुरू करेगा। रिलायंस ने Jio GigaFiber को लॉन्च कर दिया है। इसकी घोषणा रिलायंस इंडस्ट्रीज के 41वें एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने की।
एक कनेक्शन से मिलेंगी तीन सर्विसमुकेश अंबानी ने कहा कि एक कनेक्शन से ग्राहकों को तीन सर्विस मिलेंगी। 15 अगस्त से पूरे देश में जियो गीगाफाइबर के नाम से इसे लांच किया जाएगा। इस कनेक्शन से कोई भी व्यक्ति अपने घर पर डीटीएच, फिक्सड लाइन फोन और ब्रॉडबैंड की सुविधा मिलेगी।
इतना आएगा खर्चासूत्रों के मुताबिक आपको इन तीनों सर्विस के लिए प्रति महीना 1000 रुपये से भी कम खर्च करना पड़ेगा। इसके साथ ही इसमें दो बॉक्स दिए जाएंगे, जिनमें एक वाई-फाई राउटर जिससे इंटरनेट चलेगा और दूसरा टीवी के लिए सेट टॉप बॉक्स होगा।
एचडी में मिलेंगे सारे चैनल्स डीटीएच सेवा में सभी चैनल्स हाई डेफिनेशन (एचडी) में होंगे। इसके लिए किसी तरह का कोई अतिरिक्त शुल्क भी ग्राहकों को देना होगा। साथ ही एक साथ आप कई लोगों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर सकेंगे। वहीं आवाज के द्वारा आप अपने कई उपकरणों को चला सकेंगे। इसके अलावा गेमिंग व डिजिटल शॉपिंग भी इस डीटीएच व ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ कर सकेंगे।
इतनी मिलेगी स्पीडसूत्रों के मुताबिक वाई-फाई ब्रॉडबैंड के तहत कंपनी कम से कम 50 जीबीपीएस की स्पीड देगी। अभी ज्यादातर कंपनियां वाई-फाई कनेक्शन पर कम से कम 20 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है।
स्मार्टफोन की मदद से कर सकेंगे यह कामग्राहक अपने स्मार्टफोन में एक ऐप की मदद से सभी घरेलू उपकरणों में वॉल-टू-वॉल वाई-फाई कवरेज होगा। हर उपकरण, प्लग पॉइंट, स्विच स्मार्ट बन जाएंगे। आप 24x7 सुरक्षा निगरानी और अलर्ट देने वाले कैमरे लगा सकते हैं।
बिजनेसमैन और दुकानदारों को होगा यह फायदाव्यापारियों और छोटे व्यवसायों के लिए भी यह सर्विस उपलब्ध होगी। मुकेश अंबानी ने कहा कि जब आप छोटे कारोबारी को कनेक्टिविटी देते है तो आप उन्हें बड़े व्यवसायों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए सशक्त बनाते हैं।