झुंझुनूं : ड्यूटी के दौरान नाले में टैंक गिरने से शहीद हुआ जवान, राजकीय सम्मान के साथ कल होगी अंतिम विदाई

जिले के भोड़की गांव का माहौल बेहद ग़मगीन हैं क्योंकि यहां का एक लाल लद्दाख में ड्यूटी के दौरान नाले में टैंक गिरने से शहीद हो गया। ये थे 90 आर्म्ड रेजीमेंट में नायक पद पर कार्यरत भोड़की निवासी विक्रम सिंह पुत्र दिशा सिंह जिनका पार्थिव देह मंगलवार देर रात तक पैतृक गांव पहुंचेगा। इसके बाद बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंतिम विदाई की जाएगी। विक्रम सिंह छह भाई-बहनों में सबसे छोटे थे। वे 30 जनवरी को 2 महीने की छुट्टी से ड्यूटी पर गए थे।

शनिवार रात को पेट्रोलिंग पर उनका टैंक नाले में गिर गया। हादसे में विक्रम सिंह शहीद हो गए। कमांडिंग अफसर ने इसकी सूचना परिजनों को फोन पर दी। इसेक बाद गांव में मातम पसर गया। शहीद विक्रम के बड़े भाई कान सिंह ने बताया कि विक्रम सिंह 12वीं पास कर 2002 में सेना में भर्ती हुए थे। उनके दो पुत्र हैं जो चौथी और LKG में पढ़ते हैं। परिवार में उनकी माता प्रेम कंवर, पत्नी प्रिया कंवर सहित परिजनों विक्रम सिंह के शहीद होने की जानकारी मिली तो घर का माहौल गमगीन हो गया।