झारखंड चुनावः साइकल चलाकर हेमंत सोरेन ने जाहिर की जीत की खुशी, देखे वीडियो

झारखंड विधानसभा चुनाव के जो नतीजे अब तक सामने आए हैं उसके मुताबिक रुझानों में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाला गठबंधन जीत की तरफ बढ़ता दिख रहा है और राज्य की मौजूदा रघुवर सरकार की विदाई तय लग रही है। ऐसे में गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के दावेदार हेमंत सोरेन ने अपनी खुशी साइकल पर सवार होकर जाहिर की। दरअसल, जीत की खुशी के बीच हेमंत सोरेन रांची में पिता शिबू सोरेन से मिलने उनके आवास पहुंचे। हेमंत सोरेन यहां बेफिक्र अंदाज में दिखे और परिवार के साथ वक्त बिताया। इस दौरान उन्होंने अहाते में साइकिल भी चलाई। गौरतलब है कि हेमंत सोरेन ही चुनावों में गठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद का चेहरा थे और यह बात आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी कही थी। वह पहले भी मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

वही दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर हेमंत सोरेन को बधाइयाँ मिलना शुरू हो गई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी उन्हें बधाई दी। उन्होंने लिखा कि जीत के लिए बधाई। उम्मीद है आप झारखंड के लोगों की उम्मीदें पूरी करेंगे। सीएए और एनआरसी के विरोध के साथ हुए चुनाव यह दिखाते हैं कि फैसला जनता के फेवर में है। वही कांग्रेस से शिवसेना में शामिल हुईं प्रियंका चतुर्वेदी ने भी सोरेन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आपने साबित कर दिया कि क्षेत्रीय दलों को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता। इस पर सोरेन ने जवाब में कहा कि झारखंड में लोकतंत्र और समाजवाद के लिए लड़ाई जारी रहेगी।