झारखंड : BJP को झटका, चिराग का ऐलान, अकेले चुनाव लड़ेगी LJP

झारखंड में विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) की तैयारियों के बीच एनडीए में दरार पड़ गई है। केंद्र सरकार में शामिल NDA के प्रमुख घटक दल लोक जन शक्ति पार्टी (Lok Jan Shakti Party) ने अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की है। लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने ऐलान किया है कि एलजेपी आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी। मंगलवार को ही पार्टी 50 सीटों पर अपने उम्‍मीदवारों के नाम की लिस्‍ट जारी कर देगी। पार्टी सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि लोजपा ने जिन सीटों की मांग की थी, उनमें से अधिकांश पर बीजेपी ने उम्‍मीदवारों की घोषणा कर दी है। ऐसे में उनकी पार्टी झारखंड विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ने के लिए तैयार है। केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के बेटे चिराग को हाल ही में पार्टी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। चिराग पासवान लगातार दो बार से बिहार की जमुई लोकसभा सीट से सांसद हैं। चिराग पासवान ने कहा कि लोजपा इस बार 'टोकन' के रूप में दी जाने वाली सीटों को स्वीकार नहीं करेगी। चिराग पासवान ने कहा कि लोजपा झारखंड की 50 सीटों पर अकेले दम पर चुनाव लड़ने को तैयार है और आज (12 नवंबर 2019) शाम तक पार्टी के उमीदवारों की पहली सूची का ऐलान कर दिया जाएगा जाएगा।

बता दे, एलजेपी अब तक बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन एनडीए का हिस्‍सा थी। एलजेपी ने झारखंड में एनडीए के सहयोगी के तौर पर छह सीटें मांगी थीं लेकिन रविवार को बीजेपी ने अपने 52 उम्‍मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी थी। इसके बाद ही सोमवार को चिराग पासवान ने कह दिया था, 'हम झारखंड में अकेले चुनाव लड़ने को तैयार हैं।' चिराग ने कहा था कि उनकी पार्टी इस बार टोकन के रूम में दी गई सीटों को स्‍वीकार नहीं करेगी। वही झारखंड में एनडीए के एक और सहयोगी दल ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (एजेएसयू) ने सोमवार शाम बिना बीजेपी से चर्चा किए 12 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। इनमें से 3 सीटों पर रविवार को बीजेपी ने भी प्रत्‍याशियों की घोषणा की थी। इस बाबत एजेएसयू का कहना है कि बीजेपी उनको मजबूत सीटें नहीं दे रही है।

बता दे, राज्य की कुल 81 सीटों पर पांच चरण में मतदान होना है, जबकि वोटिंग के नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे। पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को है, दूसरा 7 दिसंबर, तीसरा 12 दिसंबर, चौथा 16 दिसंबर और पांचवां 20 दिसंबर।