खूनी संघर्ष / पुलिसकर्मी और सफाई कर्मचारी आपस में भिड़े, 6 घायल

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के समथर थाना क्षेत्र में कोरोना वॉरियर्स के बीच कहासुनी के बाद खूनी संघर्ष हो गया। इस संघर्ष में एसआई और एक सिपाही के साथ-साथ तीन सफाई कर्मचारी भी घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष और क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। आईजी सुभाष सिंह बघेल ने पूरे मामले मे जांच के आदेश दिए हैं।

झांसी जिले के समथर नगर पालिका के सफाई कर्मचारी क्षेत्र में सफाई कर रहे थे। इसी दौरान वहां एसआई ज्ञानेश्वर विश्वकर्मा अपने सिपाही के साथ वहां से गुजरे। यह तभी उनके बीच किसी बात को कहासुनी हो गई, मामला इतना बढ़ गया कि सफाई कर्मचारियों ने दरोगा और सिपाही पर हमला बोल दिया। इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। किसी प्रकार दरोगा और सिपाही ने भागकर अपनी जान बचाई। फिलहाल मौके पर पहुंचे सीओ मोठ अभिषेक राहुल ने दोनों पक्षों को शांत कराया। सफाईकर्मियों ने भी पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए करवाई की मांग की है। इस घटना के बाबत पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कराकर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आरोपी समथर नगर पालिका में तैनात सफाई कर्मचारी सागर का कहना है कि - मैं कूड़ा उठा रहा था तभी दारोगा ने पीछे पर मुझे रॉड से मारा। मैंने उन्हें अपना परिचय देते हुए बताया कि मैं नगरपालिका का कर्मचारी हूं तो वह गाली गलौज करते हुए बोले यहां से भागो कोई काम नहीं होगा। इसके बाद उन्होंने मेरे हाथ में मार दिया और मैं जख्मी हो गया। मैं नगरपालिका पहुंचा और अपने साथियों को पूरी घटना की जानकारी दी। इतने में दारोगा नगरपालिका भी पहुंच गया और फिर विवाद करने लगा। इसके बाद मेरे साथियों और पुलिस के बीच हाथापाई हो गई।