नागौर : चोरों ने डुप्लीकेट चाबी से खोला घर का मुख्य दरवाजा, 60 लाख के जेवर हुए पार

नागौर के जसवंतगढ़ के कस्बे के गली नंबर 6 में अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया जिसमें 60 लाख के जेवर पार के लिए. गुरूवार रात्रि को लाडनूं पंचायत समिति के सेवानिवृत्त पंचायत प्रसार अधिकारी इथलेश पालीवाल के घर पर चोरों ने डुप्लीकेट चाबी से घर का मुख्य द्वारा खोल वारदात को अंजाम दिया. आश्चर्य की बात तो यह है कि चोरों ने मुख्य द्वार जो चाबी से खोला है और चोरी करने के बाद मुख्य द्वार वापिस चाबी से बंद करके गए हैं क्योंकि मकान पूरी तरह से बंद था और छत पर मजबूत लोहे का जाल लगा हुआ था। अंदर के कमरे के ताले तोड़कर और दो गोदरेज की अलमारियों के दरवाजे तोड़ कर चोरी की गई। चोरी में करीब 60 लाख के जेवरात एवं 60,000 रुपए से अधिक नकदी की चोरी हो गई।

इथलेश पालीवाल ने बताया कि गुरुवार शाम को मेरे ससुराल में बरसी होने के कारण जसवंतगढ़ से गुरुवार शाम 4:30 बजे सीकर के लिए गया था। पीछे से चोरों ने घर के मुख्य द्वार का ताला डुप्लीकेट चाबी से खोलकर अंदर के दो दरवाजे तोड़कर दो कमरों में रखे गहने सोने-चांदी के जेवरात जिनकी अनुमानित कीमत करीब 60 लाख से अधिक की बताई जा रही है। बरसी होने के कारण परिवार जन तो 2 मार्च को ही चले गए थे और मैं 4 तारीख को शाम को बाइक लेकर सीकर गया था।