राजस्थान : मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की नाकाबंदी, लग्जरी बस से जब्त किए बिना बिल 3 करोड़ के जेवरात

सरकार द्वारा सभी को जानकारी दी जा रहती हैं कि आप जो भी सामान खरीदें उसका बिल लें ताकि टैक्स में चोरी ना हो सकें। लेकिन कुछ आपराधिक तत्व अपने फायदे के लिए बिना बिल सामान की खरीद-फरोख्त करते हैं। राजस्थान के सिरोही ने पुलिस ने कारवाई करते हुए एक लग्जरी बस से बिना बिल 3 करोड़ के जेवरात जब्त किए हैं और इसके लिए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं।

सिरोही जिले के सरूपगंज में पुलिस ने रविवार काे बड़ी कार्रवाई करते हुए आगरा से अहमदाबाद जा रही लग्जरी बस से करीब 3 कराेड़ रुपए का साेना, चांदी व डायमंड समेत महंगे स्टाेन बरामद कर तीन लाेगाें काे गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह सारे जेवरात बिना बिल के अहमदाबाद सप्लाई हाेने थे और वहां से गुजरात के अलग-अलग शहराें में जाने थे। पुलिस ने तीनों काे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। थानाधिकारी छगनलाल डांगी ने बताया कि एसपी पूजा अवाना व एएसपी मिलन कुमार जाेहिया के निर्देश पर उड़वारिया के पास रविवार काे डिप्टी किशोर सिंह के नेतृत्व में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की गई। मुखबिर की सूचना पर आगरा से गुजरात अहमदाबाद जाने वाली एसके पटेल कंपनी की एक लग्जरी बस काे रुकवा उसकी जांच की ताे उसमें जगह-जगह स्पेशल चैंबर बने हुए थे, लेकिन इसमें किसी तरह का सामान नहीं मिला।

संदेह हाेने पर सभी सवारियों काे उतार उसकी तलाशी ली गई ताे लास्ट सीट के नीचे एक लाॅकर मिला और उसमें जांच के दाैरान 19 कार्टन निकले। इन सभी 19 कार्टन में करीब 3.30 क्विंटल चांदी के जेवरात, चांदी की चिल्लियां, आधा किलाे साेना व 11 हजार रुपए नकद समेत डायमंड व महंगे स्टाेन निकले। पूछताछ की गई ताे सामने आया कि बिना बिल के यह आगरा से अहमदाबाद सप्लाई हाे रहे थे।

इससे पूर्व कार्रवाई की सूचना मिलने पर एएसपी मिलन कुमार जाैहिया माैके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। ड्राइवर व खलासी फिरोजपुर बनासकांठा निवासी इमरान पुत्र मोहम्मद हापानी, फतेहगढ़ बनासकांठा निवासी अहमद जुबेर और इस्लामपुर बड़गांव निवासी आसिफ पुत्र अब्दुल कुंभार काे गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया और पूछताछ शुरू कर दी है।

अहमदाबाद से अलग-अलग शहराें में हाेने थे सप्लाई

डीएसपी किशोर सिंह चौहान ने बताया कि जांच के दाैरान बस से 3 क्विंटल 56 किलाे चांदी, 542 ग्राम सोना, 11200 रुपए नकद, 946 ग्राम डायमंड तथा 2 किलो 608 ग्राम महंगे स्टोन को बरामद किए गए। इनकी अनुमानित लागत करीब 3 कराेड़ बताई गई है, जाे बिना बिल के सप्लाई किए जा रहे थे। आगरा से इन्हें अहमदाबाद ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि वहां से यह सूरत, राजकोट व गुजरात के विभिन्न शहरों में इस माल की डिलीवरी होनी थी। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं इस मामले में और भी खुलासा हाेने की संभावना है।