जोधपुर : एक ही रात में टूटे पांच घरों के ताले, चोरों ने किया हाथ साफ

चोर इतने बेखौफ हो गए हैं कि एकसाथ कई घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसका एक नजारा देखने को मिला जैतीवास में जहां चोरों ने पांच घरों के ताले तोड़ कर घरों में रखे लाखों रुपए के जेवरात व नकदी चोरी कर ली। ग्रामीणों से एक दिन पूर्व चंदा एकत्रित करने आई महिलाओं पर शक जताया जा रहा हैं। घटना के बाद पुलिस उपअधीक्षक हेमंत नोगिया, थानाधिकारी मनीष देव, उपनिरीक्षक नंदकिशोर वैष्णव सहित पुलिस मौके पर पहुंची और घरों का मौका मुआयना किया।

जैतीवास में एक ही रात में परबतसिंह पुत्र भवरसिंह राजुपरोहित ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मेरा निवास जैतीवास ग्राम में है जबकि वर्तमान में अस्थाई रूप से गंगासागर कृषि फार्म पर रहता हूं। फसल की निगरानी के लिए पिछले कुछ समय से वहीं रह रहा हूं। 12 फरवरी की रात को चोर मकान के ताले तोड़ कर घर में रखे सोने व चांदी के आभूषण व नकदी चुराकर ले गये। दो बालू बंद 7 तोला, आड 4 तोला, दो पुनच 4 तोला, ब्रेसलेट 37 ग्राम, सोने की चैन 5 तोला, तीन अंगूठी 2 तोला सोने के जेवरात तथा कंदोरा 500 ग्राम, कड़ला जोड़ दो 750 ग्राम, 4 पायजेब जोड़ी 900 ग्राम व 16 हजार रुपए नकद अज्ञात चोर घर के ताले तोड़ कर चुरा ले गए।

इसके अलावा जैतीवास गांव के बकतावरसिंह पुत्र हमीरसिंह के घर के भी ताले टूटे हुए मिले। वो कल ही पूना गए थे। साथ ही चोरों ने गांव में ही विक्रमसिंह पुत्र प्रेमसिंह रावणा राजपूत व गोरधनराम मेघवाल के घरों के भी ताले तोड़ नकदी व जेवरात चुरा कर ले गये। साथ ही भगवानसिंह पुत्र अनोपसिंह राजपूत के घर के भी ताले टूटे।