जयपुर : रिश्वत के खिलाफ एसीबी टीम की बड़ी कारवाई, 4 लाख रूपये लेते हुए पकड़ा गया JCTSL का एमडी

सिस्टम में कई ऐसे अधिकारी ऐसे हैं जो रिश्वत लेकर देश को खोंखला कर रहे हैं। ऐसे ही एक अधिकारी पर एसीबी की टीम ने कारवाई की हैं जिसमें शुक्रवार शाम जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (JCTSL) के एमडी वीरेंद्र वर्मा 4 लाख रूपये की रिश्वत लेते हुए पकडे गए हैं। एसीबी की टीम ने एमडी वीरेंद्र वर्मा को जयपुर कलेक्ट्रेट के पास स्थित एक होटल में पकड़ा है। एमडी वर्मा आज सुबह ही नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल के साथ JCTSL की 50 मिड्‌डी बसों के लोकार्पण समारोह में शामिल हुए थे। वर्मा राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं।

रिश्वत की ये रकम वर्मा ने दिल्ली की एक कंपनी से टेंडर पास करने के एवज में मांगी थी। सूचना मिलने पर एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों जयपुर कलेक्ट्रेट के पास स्थित एक होटल में पकड़ा है। एमडी को रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद टीम उसे मुख्यालय लेकर पहुंची है, यहां एमडी से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस मामले में रिश्वत देने वाले कंपनी से जुड़े एक व्यक्ति को भी पकड़ा गया है।