भाजपा नेता नरेश अग्रवाल के बयान पर जया बच्चन का पलटवार

बीजेपी ज्वाइन करते हुए राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल द्वारा जया बच्चन पर की गई टिप्पणी पर राजनीतिक भूचाल मचा हुआ है। हालांकि उन्होंने इस बयान पर खेद भी जता दिया है और पार्टी की तरफ से भी उनको चेतावनी दी जा चुकी है। लेकिन नरेश अग्रवाल के बयान के बाद जया बच्चन ने उनपर पलटवार किया है। जया बच्चन ने कहा कि मैं बहुत जिद्दी महिला हूं। मैं उनकी बात का कोई जवाब नहीं दूंगी। जया ने कहा कि "नरेश अग्रवाल ने फिल्मों में काम करने वाली से मेरी तुलना कर दी, उनके नाम पर हमारा टिकट काटा गया" लेकिन मैंने इसको भी बहुत उचित नहीं समझा है।

क्या यही मर्द की पहचान है

कांग्रेस की वरिष्‍ठ नेता और राज्‍यसभा सदस्‍य रेणुका चौधरी ने नरेश अग्रवाल की तीखी आलोचना की है। रेणुका ने कहा, ‘जया जी एक अचीवर हैं। अमिताभ बच्‍चन से शादी होने से पहले भी वह जया बहादुरी के नाम से प्रसिद्ध थीं। सारी पार्टी घूमते हैं नरेश अग्रवाल, फायदा देख कर दूसरी पार्टी में कूद पड़ते हैं, ये मर्द की पहचान है? वह क्‍या सोचते हैं इसका कोई मतलब नहीं है। सवाल यह है कि बीजेपी क्‍या कर रही है।'

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने भी बयान पर कड़ी आपत्ति जताई

बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल की वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने भी सपा के पूर्व नेता नेरश अग्रवाल के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्‍होंने कहा, ‘यह बहुत दुखद है। यदि निर्वाचित प्रतिनिधि ही इस तरह से बात करेंगे तो उनमें और सड़क छाप रोमियो में क्‍या फर्क रह जाएगा। यहां तक कि फिल्‍मों में पुरुष भी नाचते-गाते हैं तो इस तरह की बातें सिर्फ महिलाएं के लिए क्‍यों कही जाती हैं?’

राजनीति में भूचाल

उनके इस बयान से राजनीति में भूचाल खड़ा हो गया। बीजेपी ने फौरन ही खुद को इस बयान से अलग करते हुए नरेश अग्रवाल को इस तरह के विवादित बयान नहीं देने की हिदायत दी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, स्मृति ईरानी, रूपा गांगुली समेत बीजेपी की तमाम महिला नेताओं ने नरेश अग्रवाल के बयान को महिलाओं का अपमान बताया। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी नरेश अग्रवाल के बयान की कड़ी निंदा की है। नरेश अग्रवाल के इस बयान से उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी काफी नाराज हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जया बच्चन पर की गई अभद्र टिप्पणी के लिए वह बीजेपी के नरेश अग्रवाल द्वारा दिए गए बयान की कड़ी निंदा करते हैं।

क्या कहा था नरेश अग्रवाल ने

बता दें कि सोमवार को सपा के वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल ने राज्यसभा का टिकट नहीं दिए जाने पर नाराज होते हुए सपा छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने नरेश अग्रवाल को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाई। इस दौरान अपनी बात रखते हुए नरेश अग्रवाल ने जया बच्चन पर तीखा कमेंट किया था। उन्होंने कहा था कि समाजवादी पार्टी में उनकी तुलना फिल्मों में नाचने और काम करने वाले लोगों के साथ की गई। और फिल्मों में नाचने-गानी वाली के चलते उनका राज्यसभा का टिकट काट दिया गया।