जाने जनता कर्फ्यू के दौरान क्या खुला क्या बंद?

भारत में कोरोना वायरस के कदमों को रोकने के लिए आज यानी 22 मार्च को 14 घंटे का जनता कर्फ्यू रखा गया है, जो सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। पूरे देश के लिए 14 घंटे परीक्षा की घड़ी है। इसके लिए आपको घर पर रहकर कोरोना को फैलने से रोकना है। दरअसल, देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 80 के करीब नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। रविवार सुबह तक पूरे देश भर में COVID-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या 333 हो गई है। सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है, जहां अभी तक 63 मामले सामने आए हैं, जिसमें से एक की मौत हो गई है। कोरोना से देश के 22 राज्य प्रभावित हैं, ऐसे में जनता कर्फ्यू जरूरी हो गया है।

क्या है टाइमिंग

जनता कर्फ्यू सुबह 7 से शुरू हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रात 9 बजे तक लोगों से इसका अनुपालन करने की अपील की है। इस दौरान केवल पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी, चिकित्‍सक, मेडिकल स्‍टाफ और सफाईकर्मी ही घर से निकल सकते हैं, क्योंकि खुद प्रधानमंत्री ने कहा है कि इन लोगों पर बड़ी जिम्मेदारी है और उनका घर से निकलना जरूरी है।

जनता कर्फ्यू में क्या खुला क्या बंद

- जनता कर्फ्यू के दौरान आज रात 10 बजे तक पैसेंजर ट्रेन नहीं चलेंगी। मेल और एक्सप्रेस ट्रेन भी रविवार सुबह 4 बजे से रात 10 बजे तक नहीं चलेंगी

- दिल्ली, नोएडा, बेंगलुरु, चेन्नई में भी मेट्रो नहीं चलेगी

- आज गो एयर की सभी उड़ानें ठप रहेंगी। दिल्ली में आज से सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर 29 मार्च तक रोक लगा दी गई है

- ज्यादातर राज्यों में दुकानें, मॉल, बाजार बंद रहेंगे

- जनता कर्फ्यू के दौरान अस्पताल, केमिस्ट की दुकान, मेडिकल लैब, सब्जी-किराने की दुकान और कुछ राज्यों में पेट्रोल-पंप खुले रहेंगे। यानी जरूरी सामान तक लोगों की पहुंच होगी

- पुलिस स्टेशन, फायर ब्रिग्रेड स्टेशन और ATM खुले रहेंगे

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से जनता कर्फ्यू के दौरान रविवार यानी 22 मार्च 2020 को शाम 5 बजे 5 मिनट के लिए अपने घर से कोरोना कमांडो के लिए ताली बजाने या थाली बजाने की अपील की है। जिससे मेडिकल स्टाफ समेत उन सब लोगों का अभिवादन किया जा सके जो कोरोना से जनता को बचाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।

जनता कर्फ्यू में बिहार के 4500 मंदिरों पर ताला

बिहार के तकरीबन 4500 मंदिरों पर ताला लगाया गया है। बिहार सरकार ने जनता कर्फ्यू उसके के शुरुआत के ठीक पहले रात्रि 12 बजे से ही प्रदेश के सभी मंदिरों पर ताला लगाने का आदेश जारी कर दिया। जिस तरीके से राज्य सरकार में 31 मार्च तक बिहार के सभी स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल और रेस्त्रां को बंद करने का निर्णय लिया है, उसी कड़ी में प्रदेश के सभी मंदिरों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। जनता कर्फ्यू के दौरान पटना के बोरिंग रोड चौराहे के पास स्थित दो मंदिरों पर ताला लटका हुआ देखा गया।