जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने प्रवासी मजदूर को अपना निशाना बनाया है। यहां के पुलवामा में यूपी के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक की पहचान मुकेश कुमार के रूप में हुई है। सुरक्षाबल के जवान आतंकियों की तलाश में जुट गए हैं। कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया, ‘आतंकवादियों ने पुलवामा के तुमची नौपोरा इलाके में यूपी के मुकेश नामक एक मजदूर पर गोलीबारी की, जिसने बाद में दम तोड़ दिया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।’
रविवार को इंस्पेक्टर पर हुई थी फायरिंग
गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को आतंकियों ने श्रीनगर के ईदगाह इलाके में जम्मू-कश्मीर के एक इंस्पेक्टर पर फायरिंग कर घायल कर दिया था। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस के मुताबिक, श्रीनगर के ईदगाह के पास आतंकवादियों ने इंस्पेक्टर मसरूर अहमद पर फायरिंग की और उन्हें घायल कर दिया। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इस आतंकी गतिविधि में पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया था। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और मामला दर्ज किया गया है। क्रिकेट खेलते वक्त आतंकियों ने बनाया निशाना
इंस्पेक्टर पर हमले के बाद सुरक्षाबल के जवान हरकत में आ गए हैं और श्रीनगर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कश्मीर जोन पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि घटना तब हुई जब इंस्पेक्टर मसरूर अहमद वानी ईदगाह मैदान में स्थानीय लड़कों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे।