
जम्मू-कश्मीर के बारामुल्ला में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। यहां सुरक्षा बलों ने आतंकियों का एक ठिकाना ढूंढा, जहां से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। यह सफलता बारामुल्ला राष्ट्रीय राइफल्स (46RR), बारामुल्ला पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (53BN सीआरपीएफ) द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान प्राप्त हुई।
बरामद हुए हथियारों का जखीरातलाशी के दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के पास से कई खतरनाक हथियार और विस्फोटक बरामद किए। इनमें एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) एक फ्यूज के साथ, प्लास्टिक विस्फोटक, AK-47 के 104 राउंड, दो AK-47 मैगजीन, दो हैंड ग्रेनेड, एक कॉम्बेट पाउच और दो बैग शामिल हैं।
सुरक्षा बलों का बयानसुरक्षा बलों ने कहा कि बारामुल्ला राष्ट्रीय राइफल्स (46RR), बारामुल्ला पुलिस और सीआरपीएफ (53BN) द्वारा किए गए इस संयुक्त अभियान के तहत बुधवार को बारामुल्ला के नंबलान वन क्षेत्र में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया। इस दौरान हथियारों और विस्फोटकों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ, जिसे आम जनता के लिए खतरे का कारण माना जा रहा था। बरामदगी के बाद पुलिस स्टेशन शेरी में एक एफआईआर दर्ज कर ली गई है, और आगे की जांच जारी है।
अनंतनाग में भी मिला था आतंकियों का ठिकानाआपको बता दें कि 24 मार्च को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के संगलान जंगल में भी सुरक्षाबलों ने आतंकियों का एक ठिकाना ढूंढा था, जहां से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए थे। उस दौरान एसओजी अनंतनाग, 19 आरआर और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में 200 खाली AK कारतूस, 2 गैस सिलेंडर, 1 चीनी ग्रेनेड, 1 नाइट विजन डिवाइस, बिस्तर और एक्सपायर हो चुके खाने के पैकेट बरामद किए गए थे।