जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आतंकी हमला, BJP युवा मोर्चा के नेता और 2 कार्यकर्ताओं को मारी गोली

जम्मू और कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब कुलगाम में आतंकवादियों ने बीजेपी युवा मोर्चा के महासचिव समेत 3 कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी है। ये घटना गुरुवार शाम की है। पुलिस के अनुसार, इस घटना की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-E-Taiba) के समर्थक आतंकी समूह द रेसिसटेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। आतंकी समूह ने कश्मीर में नेताओं पर ऐसे और हमले करने की धमकी भी दी है। पुलिस ने बताया कि जिस समय आतंकियों ने इन कार्यकर्ताओं पर हमला किया ये कार में वाईके पोरा इलाके से गुजर रहे थे।

कुलगाम पुलिस को गुरुवार रात 8 बजे बीजेपी के तीन नेताओं पर आतंकी हमले की सूचना मिली। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आतंकवादियों ने बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं पर गोली चलाई, जिनकी पहचान फिदा हुसैन, उमर रशीद बेग और अब्देर रशीद बेग के रूप में हुई। इस हमले में तीनों घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौका ए वारदात पर पहुंच गए हैं।

पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि आतंकियों ने जिन तीन कार्यकर्ताओं पर हमला किया उनकी पहचान वाईके पोरा के रहने वाले बीजेपी युवा महासचिव फिदा हुसैन यट्टू पिता गुलाम अहमद यट्टू, उमर राशिद बेग पिता अब्दुल रशीद बेग निवासी सोपहत देवसर, और उमर रमजान हजाम पिता मोहम्मद रमजान निवासी वाईके पोरा के रूप में हुई है।

इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, 'कुलगाम में तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के बारे में सुनकर दुख हुआ। उनके परिवारों के प्रति संवेदना। दिन के अंत में, जम्मू-कश्मीर के लोगों को भारत सरकार की नीतियों की वजह से अपनी जान देनी पड़ती है।'

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने इस हमले की निंदा की है। उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा है कि- दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले से भयानक खबर आ रही है। मैं लक्ष्य बनाकर भाजपा कार्यकर्ताओं पर किए गए इस आतंकी हमले की निंदा करता हूं। अल्लाह उन्हें जन्नत दे और इस मुश्किल समय में उनके परिवार को ताकत मिले।

पीएम मोदी ने की निंदा

बीजेपी नेताओं की हत्या पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के तीन युवा कार्यकर्ताओं की हत्या की मैं निंदा करता हूं। वे जम्मू और कश्मीर में अच्छा काम कर रहे थे। दुख के इस समय में मेरी संवदेना उनके परिवार के साथ है।

लगातार हो रही है बीजेपी नेताओं की हत्या


जम्मू और कश्मीर में लगातार बीजेपी नेताओं पर हमले हो रहे हैं। बीते माह मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में भी बीजेपी के एक कार्यकर्ता को गोली मार दी गई थी। बडगाम के दलवाश गांव में एक बीजेपी कार्यकर्ता और ब्लॉक विकास पार्षद (बीडीसी) ब्लॉक खग को कथित तौर पर उनके घर पर गोली मार दी गई।

पुलिस के मुताबिक खग बडगाम के बीडीसी अध्यक्ष और सत्तारूढ़ बीजेपी के सरपंच भूपिंदर सिंह को उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है।

वहीं, अगस्त महीने में दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने बीजेपी नेता सज्जाद अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसी महीने की चार तारीख को काजीगुंड के ही अखरान इलाके में बीजेपी सरपंच आरिफ अहमद को आतंकियों ने मीर बाजार में गोली मार दी थी। इससे पहले जुलाई में जम्मू और कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों ने बीजेपी के नेता वसीम बारी की हत्या कर दी थी। आतंकवादियों ने वसीम बारी और उनके पिता और भाई पर भी गोलीबारी की। तीनों की ही इस घटना में मौत हो गई। बीजेपी नेता अपने पिता और भाई के साथ दुकान पर थे। तब ही आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलाई।