कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, स्वतंत्रता दिवस से पहले घाटी को दहलाने की फिराक में थे आतंकवादी, सुरक्षाबलों ने डिफ्यूज किया विस्फोटक

जम्मू कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकवादी संगठन बड़े हमले के फिराक में थे। उनके नापाक मंसूबों को राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस ने बम निरोधक दस्ते की मदद से मिलकर नाकाम कर दिया। दरअसल, आतंकवादियों ने किश्तवाड़ से करीब 20 किलोमीटर दूर कुरिया गांव के पास चटरू-अनंतनाग नेशनल हाईवे पर IED ब्लास्ट करके वाहनों को निशाना बनाने की साजिश रची। हालाकि, समय रहते इसकी जानकारी सुरक्षाबलों को लग गई और उन्होंने वक्त रहते इसे डिफ्यूज कर दिया। इस दौरान जोरदार धमाका हुआ। ये धमाका आसपास के इलाकों में भी सुना गया। माना जा रहा है कि अगर आतंकवादी अपने मंसूबे में कामयाब हो जाते तो भारी नुकसान हो सकता था।

सुरक्षाबलों को पहले ही सूचना मिल चुकी थी कि घाटी में एक्टिव पाकिस्तानपरस्त आतंकवादी संगठन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हमला करने की फिराक में हैं।

श्रीनगर में सीआरपीएफ पर ग्रेनेड से हमला

उधर, शनिवार को जम्‍मू कश्‍मीर के श्रीनगर में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ पर ग्रेनेड से हमला किया। हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। वहीं इलाके की तलाशी की जा रही है। सीआरपीएफ की ओर से जानकारी दी गई कि शनिवार को श्रीनगर के सनत नगर इलाके में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ 132 बीएन पर हमला किया। हमला ग्रेनेड फेंक कर किया गया। जिसमें एक जवान घायल हो गया।

इससे पहले शुक्रवार को भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया था। डोडा जिले के सरोला जंगल में यह ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया गया था। भारतीय सेना ने बताया कि जंगल में एक गुप्त जगह से एक चीनी पिस्टल, एक 12 बोर राइफल, दो देसी हैंडगन, पांच चीनी ग्रेनेड और विस्फोटक बरामद किया गया है।