JK में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, जिस ड्रोन को सुरक्षाबलों ने मार गिराया चीन, हांगकांग और ताइवान में बनाए गए थे उसके पार्ट्स

जम्‍मू-कश्‍मीर में शुक्रवार की सुबह भारतीय सुरक्षाबलों ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है। खनूर सेक्टर के कानाचक में सुरक्षाबलों ने 5 किलोग्राम IED से लैस एक ड्रोन को मार गिराया है। यह ड्रोन भारतीय सीमा में 6 किलोमीटर अंदर तक घुस आया था।

जम्मू कश्मीर पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ड्रोन को रात 1 बजे नजर आया। इससे लाई गई IED करीब तैयार हालत में थी। ड्रोन पर GPS लगा हुआ था। इसे किसी आतंकी तक पहुंचाया जाना था। हालांकि अभी तक रिसीवर का पता नहीं चल पाया है।

ड्रोन 17 किलो का था


प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने बताया कि ड्रोन 17 किलो का था और उसके पार्ट्स चीन, हांगकांग और ताइवान में बनाए गए हैं। इसी सीरिज का ड्रोन कठुआ में मिला था। अब तक ड्रोन से भेजे गए 16 AK 47 राइफल, 34 पिस्टल, 15 ग्रेनेट, 18 ID और 4 लाख रुपये की करेंसी बरामद की जा चुकी है।

IG ने कहा कि 15 अगस्त को लेकर तैयारी चल रही है। सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। ड्रोन के संभावित हमलों को रोकने की पूरी तैयारी है। जैश की साजिश का खबर मिली है। जो इनपुट मिले हैं, उन पर काम चल रहा है।

जम्‍मू-कश्‍मीर में 27 जून को भारतीय वायुसेना स्‍टेशन में हमले के लिए ड्रोन का इस्‍तेमाल किया गया था। इसके बाद से जम्मू में पाकिस्तानी बॉर्डर के पास आए दिन ड्रोन देखने को मिल रहे हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात का अंदेशा है कि पाकिस्तान इस तरह की साजिश रच सकता है। ड्रोन से निपटने के लिए बनायी गई रणनीति का ही नतीजा है कि आईईडी अपने ठिकाने तक पहुंचने से पहले ही नष्ट कर दिया गया।