पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ रची साजिश, LoC पर तैयार किए 30 लॉन्च पैड, बढ़ी आतंकी घुसपैठ की संभावना

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से आर्टिकल 370 हटाए जाने के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का निरंतर प्रयास कर रहा है लेकिन उसके हाथ सफलता नहीं लग रही है। लेकिन बार-बार अंतरराष्ट्रीय अखाड़े में मात खाने के बाद भी पाकिस्तान की अक्ल ठिकाने नहीं आई है। अब पाकिस्तान कश्मीर (Kashmir) में हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान भारत में आतंकियों (Terrorist) को दाखिल करने के लिए भारतीय सीमा (Border) के पास अब तक 30 लॉन्च पैड तैयार कर चुका है। सुरक्षा एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की सेना और आईएसआई इस लॉन्च पैड्स के जरिए आतंकियों को भारत में दाखिल करने की योजना बना रही है। पाकिस्तान का इन लॉन्च पैड की मदद से गुरेज, करन और गुलमर्ग सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश तेज करना है। लश्कर और जैश के आतंकी लगातार भारत में दाखिल होने की कोशिश में लगे हुए हैं लेकिन भारतीय सुरक्षाबल उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दे रहे हैं। पाकिस्तान ने भारत में आतंक फैलाने के लिए अफगानिस्तान के आतंकियों को भी LoC के नजदीक भेज दिया है। इस दल में करीब 230-280 आतंकियों के शामिल होने की उम्मीद जताई गई है।

बता दें कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों से हुई मुठभेड़ में लश्कर का टॉप आतंकी आसिफ मकबूल भट को मार गिराया है। गौरतलब है कि UNHRC में झूठा प्रोपेगेंडा फैलाते हुए पाकिस्तान ने कश्मीर को सबसे बड़ी जेल और मानवाधिकार की कब्रगाह बताया। जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए पाकिस्तान की जमीन पर आतंकियों को पनाहगाह देने वाला देश बताया।