जम्‍मू-कश्‍मीर: 12 घंटे में दो एनकाउंटर, जैश का कमांडर जाहिद वानी समेत 5 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सुरक्षाबलों ने पिछले 12 घंटे में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तयैबा और जैश-ए-मोहम्मद के पांच आंतकियों को मार गिराया है। मारे गए इन पांच आतंकियों में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्‍मद (Jaish e Mohammad) का कमांडर जाहिद वानी (Zahid Wani) और एक पाकिस्‍तान आतंकवादी भी शामिल है। जाहिद मंजूर वानी जम्मू-कश्मीर में जैश के शीर्ष कैडर में से एक था। जाहिद लेटपुरा की घटना में शामिल था जिसमें 14 फरवरी 2019 को CRPF के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के नैरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्‍त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी अभियान चलाया था। सुरक्षाकर्मी जब तलाशी ले रहे थे तभी वहां, छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलीं। इसमें 4 आतंकी मारे गए।

वहीं, बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एक और मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक अन्‍य आतंकी मारा गया है। आतंकियों के पास से एक AK-47 राइफल बरामद हुई है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर रखा है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

उधर, शनिवार शाम को ही कुलगाम जिले के हसनपोरा में संदिग्ध आतंकवादियों ने हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद गनी की गोली मारकर हत्या कर दी। वह कुलगाम थाने में तैनात थे। पुलिसकर्मी को गोली लगने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की पूरे तरीके से घेराबंदी कर ली है। चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।