J&K: घाटी में ताबड़तोड़ पांच आतंकी हमले, तीन CRPF जवान और एक महिला जख्मी, आतंकियों की तलाश जारी

जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार को ग्रेनेड हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवान और एक महिला घायल हो गई। पुलिस के अनुसार, 'आतंकवादियों ने फतेह कदाल क्षेत्र में सीआरपीएफ के दस्ते पर ग्रेनेड फेंका।' घटना के बाद पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया।

- पहली घटना में आतंकियों ने श्रीनगर शहर के फतेहकदल इलाके में सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड हमला किया। शुक्रवार को पत्थरबाजी के दौरान घायल युवक कैसर भट की मौत के बाद शनिवार को हिंसा भड़कने पर फतेहकदल इलाके में भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी।
- दूसरी घटना लाल चौक इलाके की बडशाह ब्रिज इलाके की है। यहां आतंकियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर ग्रेनेड हमला किया। इसमें एक जवान समेत दो लोगों के मामूली रूप से घायल होने की सूचना है।

- तीसरी घटना में आतंकियों ने पुलिस कंट्रोल रूम को निशाना बनाया। ग्रेनेड पीसीआर के पीछे वाले मगरमाल बाग इलाके से दागा गया। हालांकि, इस हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ।

- चौथी घटना बटमालू इलाके की है। यहां आतंकियों ने मोमिनाबाद में सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड दागा। ग्रेनेड कुछ दूरी पर गिरकर फटा, जिससे किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।

- पांचवीं घटना हरि सिंह स्ट्रीट की है। यहां भी आतंकियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका। हालांकि, इस घटना में भी किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

आतंकी हमले में घायल एसपीओ ने दम तोड़ा

- पुलवामा जिले में पिछले महीने एक आतंकी हमले में घायल राज्य पुलिस के एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) ने शनिवार को यहां एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार, अकीब अहमद वागय पुलवामा के पुछल में 29 मई को हुए एक आतंकी हमले में घायल हो गया था, जिसने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर चिकित्सा विज्ञान संस्थान (एसकेआईएमएस) में दम तोड़ दिया।

जैश ने ली जिम्मेदारी


- श्रीनगर। आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने श्रीनगर में हुए दो हमलों की जिम्मेदारी ली है। जैश प्रवक्ता के अनुसार फतेहकदल तथा बडशाह चौक पर हमले जैश आतंकियों ने किए हैं। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि किसी भी आतंकी के घर को जलाने की कोशिश सुरक्षा बलों ने की तो सैन्य कैंपों को आग लगा दी जाएगी।

20 से अधिक आतंकियों ने की है घुसपैठ

- घाटी में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से भारी तादाद में आतंकवादियों की घुसपैठ की रिपोर्ट के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। अधिकारियों ने यहां आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हाल में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से पदेश में 20 से अधिक आतंकवादियों के घुसपैठ करने की रिपोर्ट है।

- उन्होंने बताया कि समझा जाता है कि अधिकतर आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन के हैं, जिसका सरगना मौलाना मसूद अजहर है। अधिकारियों बताया कि सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रहने और समूचे राज्य में संवेदनशील सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर नजर बनाये रखने के लिये कहा गया है।

- उन्होंने बताया कि एक बार में इतनी बड़ी संख्या में आतंकवादियों का घुसपैठ करना असामान्य बात है। यह कश्मीर को सुलगता रखने की मंशा रखने वाले नियंत्रण रेखा के पार बैठे उनके आकाओं की हताशा दर्शाता है।