जम्मू-कश्मीर : सोपोर - सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू- कश्मीर के सोपोर जिले में में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों को गुरुवार की देर रात कुछ आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी। उसके बाद सेना ने अपना ऑपरेशन शुरू किया। खबरों की मानें तो दोनों आतंकी सोपोर के द्रुसु गांव में छिपे हुए थे। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दोनों आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि, एहतियात के तौर पर इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कुछ घंटों की गोली बारी के बाद दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान पहले आतंकियों ने ही सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू की, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी गोलियां चलाईं। इस तरह से दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हुआ और दोनों आतंकी मारे गये। बता दें कि बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने CRPF जवान की घर में घुसकर हत्या कर दी थी। CRPF जवान नसीर अहमद राथेर छुट्टियों में पुलवामा के नायरा इलाके में अपने घर लौटा थे। आतंकियों को इस बात की जानकारी मिली और वो जवान के घर में घुस गए और उस पर गोलियां चलाईं। घायल हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।