कश्मीर में कार्यकर्ताओं की हत्या पर BJP में भारी आक्रोश, कहा - एक-एक अपराधी को मौत के घाट उतारा जाएगा

जम्‍मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तीन नेताओं की हत्या कर दी। बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या पर पार्टी ने भारी आक्रोश व्यक्त किया है। एक दिन बाद कार्यकर्ताओं की मौत पर दुख जताते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि पाकिस्तान को अपने पापों की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होने कहा कि एक-एक को चुन-चुनकर मारा जाएगा। रैना ने कहा कि वे (मृतक) बहादुर बीजेपी कार्यकर्ता थे। भारत माता के लिए उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी। कायर पाकिस्तानियों को अपने पापों की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। एक-एक अपराधी को मौत के घाट उतारा जाएगा।

टीआरएफ ने ली जिम्मेदारी

बता दे, आतंकियों ने बीजेपी नेताओं की कार पर पर उस वक्‍त हमला बोल दिया जब वे अपने घर जा जा रहे थे। गोली लगने से तीनों बीजेपी नेताओं की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बीजेपी युवा मोर्चा के महासचिव फिदा हुसैन अपने दो साथियों उमर रमजान और हारून बेग के साथ घर की तरफ जा रहा थेे। रास्ते में वाईके पोरा इलाके में घात लगाकर बैठे आतंकियों ने उनकी कार पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। हमला करने के बाद आतंकी फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बीजेपी नेताओं को अस्‍पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। इस बीच आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने इसकी जिम्मेदारी ली। गुरुवार को ही सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में पंपोर निवासी इशफाक अहमद डार दो ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार हुआ जो टीआरएफ का आतंकी है। डार ने बताया कि वह आतंकी संगठन टीआरएफ के साथ जुड़ा हुआ है। ग्रेनेड हमले के लिए वह इस इलाके में आया हुआ था। पूछताछ में पता चला कि वह कुछ समय पहले पुलवामा में हुए ग्रेनेड हमलों में शामिल था। वह इलाके के युवाओं को आतंकवाद के रास्ते पर लाने का काम कर रहा है। वह युवाओं को लालच देकर उनसे ग्रेनेड हमले कवाता था जिससे सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाया जा सके। इस तरह से वह कई इलाकों में हमले करवा चुका है।