जम्मू कश्मीर: मदरसे में आग लगने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत, मुख्यमंत्री ने दिए अगि्नशमन सेवा ऑडिट के आदेश

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार कश्मीर घाटी में पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में सभी महत्वपूर्ण संस्थानों की अग्निशमन सेवा ऑडिट कराएगी। यह ऑडिट कराने का फैसला मदरसे में आग लगने की घटना में 10 वर्षीय लड़के की मौत के बाद किया गया है।

वहीं हादसे में मारे गए लड़के की पहचान त्राल के करमुल्ला गांव निवासी यासिर अहमद के रूप में हुई है। वहीं घायल छात्रों को बेहतरीन देखभाल की जा रही है।

उमर ने कहा कि पुलवामा जिले के त्राल में दार-उल-उलूम शाह हमदान में आग लगने की घटना में मदरसे में पढ़ने वाले एक लड़के की मौत हो गई। उमर ने कहा, त्वरित कार्रवाई के बावजूद, हमने एक युवा लड़के को खो दिया। उसके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। सीएम ने कहा कि तत्काल राहत मुहैया करा दी गई है और मेरा कार्यालय संपर्क में है।

सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, इलाके के सभी महत्वपूर्ण संस्थानों की अग्नि सुरक्षा जांच की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए एसएमएचएस श्रीनगर भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि त्राल में शनिवार रात 11.30 बजे दो मंजिला मदरसे में आग लग जाने से पूरी इमारत जलकर खाक हो गई। आग लगने से छात्रों का सामान, पुस्तकालय और मदरसा का अन्य सामान जल गया।

यह मदरसा त्राल बल्ला की घनी बस्तियों में स्थित है। हालांकि अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं के कर्मचारियों के अलावा स्थानीय लोगों की मदद से आग को आस-पास के घरों में फैलने से रोका गया। मामले में त्राल के स्थानीय लोगों ने आग की घटना की जांच की मांग की है। दूसरी तरफ पुलिस ने मामले जांच शुरू कर दी है।

इस बारे में अतिरिक्त जिला आयुक्त त्राल साजिद नकाश ने बताया कि प्रशासन ने आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं।