जयपुर: बरकत नगर स्थित राजवंश पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल में बच्चों के लिए लगाया गया वॉटर कूलर

जयपुर। शहर के बरकत नगर स्थित राजवंश पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल में आज केनरा बैंक के द्वारा एक वॉटर कूलर बच्चों के लिए लगवाया गया।

स्कूल सचिव अनिमेष चौहान ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय की निदेशक सीता चौहान तथा बैंक के मुख्य प्रबंधक संतोष राठी, सीनियर मैनेजर अजय मीणा एवं समाज सेवी पंकज जैन सहित स्कूल के सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

अंत में प्रधानाचार्य नवल जैन ने सभी पधारे गए अतिथियों का स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने कैनरा बैंक की सामाजिक सरोकार के लिए की जाने वाली गतिविधियों के लिए उनका धन्यवाद अदा किया।