
जयपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए जयपुर के सीए नीरज उधवानी की पार्थिव देह बुधवार रात जयपुर लाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। गुरुवार सुबह राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा सहित कई प्रमुख भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने जयपुर के मालवीय नगर स्थित उनके निजी आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर नेताओं ने आतंकियों की कायरतापूर्ण हरकत की कड़ी निंदा की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि इस हमले का बदला लिया जाएगा और आतंकियों को कड़ी सजा मिलेगी।
सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और इस कायराना हमले ने पूरे प्रदेश और देश में आक्रोश पैदा किया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आतंकियों को सजा मिलेगी और देशभर में जनभावनाओं के अनुरूप कठोर कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा, हमारे देश की जनता इस दुख की घड़ी में शहीद परिवार के साथ खड़ी है। हमारी सरकार जम्मू-कश्मीर में राजस्थान के पर्यटकों की सुरक्षित वापसी के लिए हर संभव कदम उठा रही है।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी इस हमले को कायराना और दुखद बताते हुए शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले पर लगातार बैठकें कर रहे हैं और ऐसे कृत्य का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
देर रात जयपुर एयरपोर्ट पर नीरज उधवानी के पार्थिव शरीर को प्राप्त करने के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल सहित अन्य नेताओं और जयपुरवासियों ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि जिस क्रूरता से बेगुनाहों को धर्म के आधार पर मारा गया, वह पूरी मानवता के लिए एक गहरी चोट है। सरकार इस कायरतापूर्ण कृत्य के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी, जिससे दुनिया को यह संदेश मिले कि ऐसे हमलों का क्या परिणाम होता है।
कांग्रेस नेताओं ने भी शहीद नीरज उधवानी के परिवार के साथ अपनी संवेदना व्यक्त की। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, विधायक रफीक खान सहित कई अन्य नेता मृतक के घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। डोटासरा ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरी कांग्रेस पार्टी शहीद के परिवार के साथ खड़ी है।