Jaipur Hit and Run: मृतकों के परिजनों को मिलेगा 50 लाख का मुआवजा और संविदा पर नौकरी

जयपुर। राजधानी जयपुर में सोमवार रात को फैक्ट्री मालिक ने तज रफ्तार से एसयूवी गाड़ी को दौड़ाते हुए 9 लोगों को कुचल दिया। जिसमें 6 गंभीर घायल हो गए और अभी तक 3 लोगों की मौत हो गई। इस मामले को लेकर आक्रोशित लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों की ओर से प्रत्येक मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए और सरकारी नौकरी देने की मांग की जा रही थी, जिस पर प्रशासन के बीच सहमति बन गई है।

गौरतलब है कि राज्य सरकार तीनों मृतकों के आश्रितों को 50-50 लाख रुपए का मुआवजा देगी। वहीं, मृतकों के परिजनों को संविदा पर नौकरी भी दी जाएगी।

बता दें कि इस मामले को लेकर भारी संख्या में आक्रोशित लोगों ने नाहरगढ़ पुलिस थाने के बाहर घेराव किया। लोगों की ओर से गणगौरी बाजार व आस-पास के बाजारों को बंद करा दिया गया। छोटी चौपड़ पर गुस्साए लोगों की ओर से विरोध-प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और सहायता राशि को लेकर सहमति बनी।

गौरतलब है कि कल रात तेज रफ्तार से एसयूवी कार दौड़ाने वाले ने 62 साल के नाहरी का नाका निवासी उस्मान खान बिजनेस के साथ जयपुर जिले की राजनीति में 20 सालों से सक्रिय हैं। उस्मान खान विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में एडेक्यूएट इलेक्ट्रो मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम से फैक्ट्री चलाता है, वो इस कंपनी के CEO है। उस्मान खान को बीते दिनों 6वीं बार जयपुर शहर कांग्रेस में नियुक्ति मिली थी। हालांकि इस मामले के बाद जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने कार्रवाई करते हुए उस्मान खान को जिला उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है।