राजस्थान में 3 और नए संक्रमित मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 12 तक

राजस्थान में कोरोना वायरस (Coronavirus) के शुक्रवार को 3 और नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 12 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। 3 नए मरीजों में से 2 जयपुर और 1 भीलवाड़ा में पाया गया है। भीलवाड़ा में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद वहां कर्फ्यू (Curfew) लगा दिया गया है। वहीं जयपुर में भी शुक्रवार को कुछ मार्गों की बस सेवा को आगामी आदेश तक निरस्त कर दिया गया है। सीएम अशोक गहलोत ने कोरोना को लेकर जिला कलक्टर्स से फीडबैक लिया।

सीएम अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस को लेकर सीएमओ में जिला कलक्टर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कर पूरे हालात की समीक्षा की। सीएम ने सभी कलेक्टर्स से केंद्र की एडवाजरी की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि इस बीमारी से जीतने के लिए सभी जिम्मेदारी से भूमिका निभाएं। भीड़ को एकत्रित होने से रोकने के लिए धारा-144 की प्रभावी ढंग से पालना की जाए। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य राज्य के लोगों की जान बचाने का है। संकट की इस घड़ी में हर व्यक्ति को गंभीरता से काम करने की जरूरत है।