राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, अब 800 रुपए में करा सकेंगे कोविड टेस्ट

राजस्थान में कोरोना संक्रमण काबू नहीं हो पा रहा है। राजस्थान में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े लगातार 3000 के पार बने हुए हैं। बढ़ी सर्दी के बीच अब कोरोना का खतरा भी बढ़ रहा है। शुक्रवार को आए आंकड़ों की बात करें, तो 3093 नए केसेज सामने आए हैं। वहीं कुल संक्रमितों के आंकड़े पर गौर किया जाएं, तो यह संख्या अब 2.60 को भी पार कर गई है।

राजस्थान में बेकाबू कोरोना को रोकने के लिए राज्य सरकार ने कोरोना जांच के लिए होने वाले आरटी पीसीआर टेस्ट की दर कम करने का फैसला लेने वाली है। जल्द ही सिर्फ 800 रुपए देकर निजी लैब में टेस्ट करवाए जा सकेंगे। इसकी घोषणा खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को दी उन्होंने कहा कि अब राजस्थान में आरटी पीसीआर टेस्ट की कीमत और कम की जाएगी। सबसे पहले 4 हजार में टेस्ट होता था। फिर सरकार ने 2200 रुपए करवाए। जिसे कम कर 1200 रुपए किया गया। अब इस जांच की कीमत और कम की जाएगी। शीघ्र ही निजी अस्पतालों व लैब में 800 रुपए में किए जाना सुनिश्चित करेंगे। सीएम ने कहा कि प्रदेश में मार्च से कोरोना रोगियों का उपचार किया जा रहा है। देश में राजस्थान और तमिलनाडु दो राज्य हैं जहां 100 फीसदी टेस्ट आरटी पीसीआर से हो रहे हैं। दिल्ली समेत देशभर में जो एंटीजन टेस्ट हो रहे हैं। उसमें 30% से ज्यादा आंकड़े गलत आते हैं।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को RUHS जयपुर में 70 बेड वाले कोविड आईसीयू, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, जैसलमेर, टोंक, बूंदी और राजसमन्द (नाथद्वारा) में कोविड जांच लैब, एमडीएम अस्पताल जोधपुर में कैंसर वार्ड समेत अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का लोकार्पण किया।

हमारे मेडिकल टीम ने चाइना से आए सभी टेस्ट किट की टेस्टिंग की। जिससे पता चला कि वो फर्जी हैं। जिसके बाद केंद्र को लिखा गया। इसलिए हमने राजस्थान में RT PCR टेस्ट को प्राथमिक्ता दी। हमने केंद्र को भी इसके बारे में बताया। गहलोत ने कहा कि कोरोना मरीजों को राहत देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग का काम शुरू किया गया है।