
राजधानी जयपुर के टोंक रोड पर स्थित एपेक्स मॉल में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई, जिससे मॉल की तीसरी मंजिल पर मौजूद तीन शोरूम पूरी तरह जलकर खाक हो गए। आग की चपेट में आने से लाखों रुपये का सामान राख हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
दमकल विभाग के अनुसार, आग लगने की वजह शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। आग सबसे पहले तीसरी मंजिल के एक शोरूम में लगी और देखते ही देखते लपटों ने दो अन्य शोरूम को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों ने शोरूम के शीशे तोड़े और अंदर घुसकर पानी की बौछारें कीं। शुरुआती क्षणों में आग इतनी विकराल थी कि अतिरिक्त दमकल गाड़ियां घाटगेट स्थित स्टेशन से भी मंगवानी पड़ीं।
मॉल के मुख्य द्वार से उठते धुएं और आग की लपटों को देखकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों और दुकानों से बाहर निकल आए। स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी, जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
दमकल अधिकारी कालूराम ने बताया कि लपटें तीसरी मंजिल से तेजी से फैल रही थीं और सीढ़ियों से वहां तक पहुंचना बेहद मुश्किल था। ऐसे में लिफ्ट मशीन की मदद ली गई, जिसके ज़रिए दमकलकर्मी आग की लपटों तक पहुंचे और उन्हें नियंत्रित किया।
हालांकि, आग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग के चलते भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। फिलहाल, आग के पीछे की असली वजह की जांच की जा रही है।